29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा व भक्ति के साथ मना महाराज चत्रिगुप्त की पूजा

श्रद्धा व भक्ति के साथ मना महाराज चित्रगुप्त की पूजा फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : पूजा-अर्चना करते कायस्थ समाज के लोग प्रतिनिधि : तारापुर / हवेली खड़गपुर तारापुर अनुमंडल के विभिन्न हिस्सों में चित्रांश समाज द्वारा श्रद्धा व भक्ति के साथ भगवान महाराज चित्रगुप्त पूजा मनाया गया. लोगों ने चित्रगुप्त के चित्र पर पुष्प, […]

श्रद्धा व भक्ति के साथ मना महाराज चित्रगुप्त की पूजा फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : पूजा-अर्चना करते कायस्थ समाज के लोग प्रतिनिधि : तारापुर / हवेली खड़गपुर तारापुर अनुमंडल के विभिन्न हिस्सों में चित्रांश समाज द्वारा श्रद्धा व भक्ति के साथ भगवान महाराज चित्रगुप्त पूजा मनाया गया. लोगों ने चित्रगुप्त के चित्र पर पुष्प, धूप, दीप अगरबत्ती जला कर पूजा अर्चना की और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. बिहार के अंगकीय चित्रगुप्त समाज के बैनर तले बिहमा स्थित चित्रगुप्त मंदिर में अध्यक्ष खगेंद्र मोहन घोष, सचिव हरे कृष्ण वर्मा के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान महाराज को सक्कड़ एवं अन्य मिठाई से भोग लगाकर नये खाता एवं कलम अर्पित किया गया. चित्रांश समाज के लोगों ने अपने ईश्वर चित्रगुप्त महाराज से पूरे वर्ष में जो आमदनी होती है एवं जो खर्च होता है उसे पूरा करने की मन्नते मांगी. चित्रगुप्त पूजा के दिन सभी कायस्थ समाज द्वारा पूरे दिन कलम बंद रखा गया. अब शनिवार को पूजा करने के पश्चात पांच देवी-देवता के नाम लिखने के साथ ही कलम का कार्य आरंभ करेंगे. मौके पर डॉ किशोरी वर्मा, धीरेंद्र सिन्हा, केशव आनंद, राजू वर्मा मौजूद थे. हवेली खड़गपुर प्रखंड में भी धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा एवं भैया दूज पर्व मनाया गया. नगर के मुलुकटांड, चित्रगुपत नगर, दुलारपुर, तेघड़ा, मुज्जफरगंज जगहों पर चित्रांशों ने भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की. नगर के मुलुकटांड़ में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित की गयी. जिसको लेकर वहां विशेष चहल-पहल देखा गया. जयशंकर प्रसाद, राजीव सिन्हा, स्मृति सिन्हा, ब्रजेश बिहारी प्रसाद, डॉ अशोक चंद्र ने कलम और दावात की पूजा अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें