36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्ञिान प्रदर्शनी में येलो हाउस अव्वल

विज्ञान प्रदर्शनी में येलो हाउस अव्वल फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नगर के हेम्ब्रोन मिशन स्कूल में शनिवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्राचार्य पीसी प्रसाद के संयोजन में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने फीता काट […]

विज्ञान प्रदर्शनी में येलो हाउस अव्वल फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नगर के हेम्ब्रोन मिशन स्कूल में शनिवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्राचार्य पीसी प्रसाद के संयोजन में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने फीता काट कर किया. प्रतियोगिता में रेड, ब्लू, ग्रीन और येलो हाउस के बच्चों ने विज्ञान और कला पर आधारित प्रदर्शनी लगायी और उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया. छात्रों ने खड़गपुर झील, हाइड्रो पावर, इलेक्ट्रिसिटी, ग्रीन हाउस के प्रभाव, भूकंप, ग्लोबल वार्मिंग, मेडिसीन प्लांट, जल प्रदूषण, हाइड्रोलिक लिफ्ट, सौर ऊर्जा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, गोबर गैस, स्वच्छता, साल्ट वाटर सहित पुराने और नये डाक टिकटों के साथ ताजमहल पर प्रदर्शनी लगायी. अपने बेहतर प्रदर्शनी प्रस्तुत करने को लेकर येलो हाउस को प्रथम स्थान घोषित किया गया. जबकि रेड को दूसरा एवं ब्लू को तीसरा व ग्रीन को चौथा स्थान प्राप्त हुआ. येलो हाउस के सत्यम, अश्विन, सूरज, नीलिमा, मिस्टी, अंजलि, नैंसी ठाकुर, गौतम, अभिषेक, ब्लू हाउस के कुमार अंशु, सौरभ, गौरच, नीतू, आशीष, मधु व ग्रीन हाउस के दिव्या, खुशी, अमन ने प्रदर्शनी लगायी. मौके पर बीडी सिंह, शिवू टी, सनोज कुमार, राजीव कुशवाहा, चंदन पाल, अनु प्रसाद, विनय कुमार, दीपक कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. ————————रंगोली में शिवानी व शालिनी ग्रुप अव्वल फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : रंगोली बनाती छात्राएं हवेली खड़गपुर : नगर के पुरानी चौक स्थित केएम एकेडमी में दीपावली की तैयारी को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग की छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का अद्भुत परिचय दिया. प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग के शालिनी, शिवानी और प्राची, निधि की ग्रुप प्रथम स्थान पर रही. वहीं प्रज्ञा, सृष्टि, निशा, अपर्णा, जयनचांद, रिया, सालेहा, इस्कार आलम दूसरे स्थान पर रहे. जबकि जैद खान, शिवम, आदित्या राज, ज्योति, खुशी, शीतल, राहुल, आशीष व धीरज के ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर नीरज कुमार सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सौरभ सिंघानिया, प्रियंका, कंचन सुमन, दीप लक्ष्मी, मेनका झा, खुशबू, वंदना, प्रियंका, रामखेलावन स्वर्ण्कार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें