पत्रकार की हत्या पर की घोर निंदा चकाई . एक दैनिक अखबार के संवाददाता तथा गया जिले के परैया प्रखंड निवासी मिथलेश पांडेय की हत्या किये जाने पर चकाई के बुद्धिजिवियों व पत्रकारों ने इसकी घोर निंदा की. पत्रकार ललित राय, बीरेंद्र चौधरी, दीपक कुमार, जयकुमार शुक्ला, नंदन निराला, जयदेव चौधरी, अमरनाथ गुप्ता, निरंजन उपाध्याय, जयदेव ठाकुर, श्याम सिंह आदि ने इसकी घोर निंदा करते हुए मृतक पत्रकार मिथलेश पांडेय के परिजनों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की है. पत्रकार की नृषंश हत्या किये जाने पर प्राचार्य प्रदीप कुमार, महेंद्र राय,कन्हाई लाल गुप्ता, शंभु केशरी, राजदेव चौधरी, शालिग्राम राय, दशरथ राय, शालिग्राम पांडेय, राजीव रंजन पांडेय, पवन चौधरी आदि ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बताते हुए हत्या में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग सहित मृतक पत्रकार के आश्रितों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता देने की राज्य सरकार से मांग की है. डीजल अनुदान की पहली किश्त का आवेदन 26 अक्तूबर तक चकाई . चकाई प्रखंड कृषि सलाहकार रंजीत कुमार ने बताया कि डीजल अनुदान की पहली किश्त पाने हेतु जो किसान इच्छुक है अथवा जिन्होंने धान की सिंचाई की है. वैसे किसान आगामी 26 अक्तूबर तक डीजल की खरीद की गयी रसीद, बैंक पासबुक की कापी, तथा रजिस्ट्रेशन नंबर सहित फार्म भर कर 26 अक्तूबर तक हर हाल में किसान भवन स्थित कृषि कार्यालय में जमा करा दें. उन्होंने बताया कि इसे लेकर 26 अक्तूबर तक फार्म जमा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पत्रकार की हत्या पर की घोर निंदा
पत्रकार की हत्या पर की घोर निंदा चकाई . एक दैनिक अखबार के संवाददाता तथा गया जिले के परैया प्रखंड निवासी मिथलेश पांडेय की हत्या किये जाने पर चकाई के बुद्धिजिवियों व पत्रकारों ने इसकी घोर निंदा की. पत्रकार ललित राय, बीरेंद्र चौधरी, दीपक कुमार, जयकुमार शुक्ला, नंदन निराला, जयदेव चौधरी, अमरनाथ गुप्ता, निरंजन उपाध्याय, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement