अनियमितता : बंद है आइसीयू, नर्सें करती है ड्यूटी फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : आइसीयू प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर सदर अस्पताल का आइसीयू उद्घाटन के साथ ही बंद हो गया और आजतक यहां के लोगों को आइसीयू की सेवा नहीं मिल रही. लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कमाल है कि बंद आइसीयू में नर्सों की ड्यूटी लगती है और कागज पर ही नर्सें ड्यूटी कर रही है. 14 नर्सों की लगायी जा रही ड्यूटी27 फरवरी 2015 को चक्षु विभाग के सामने आइसीयू व एसएनसीयू का उद्घाटन किया गया. सात महीना बीत जाने के बावजूद यहां सेवा आरंभ नहीं किया गया है. किंतु यहां नर्सों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. तीन शिफ्ट में नर्सें ड्यूटी करती है. लेकिन उनकी ड्यूटी सिर्फ आइसीयू के कमरा में बैठ कर समय बीताना होता है. क्योंकि यहां न तो रोगी का इलाज हो रहा और न ही आइसीयू का संयंत्र काम कर रहा है. इसलिए नर्सें सिर्फ गप्पे मार कर व बेड पर आराम फरमा कर ड्यूटी करती है. शोभा बना है आइसीयू गहन चिकित्सा कक्ष मुंगेर के लिए शोभा की वस्तु बना हुआ है. राज्य के कई स्वास्थ्य मंत्री से लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने आइसीयू को चालू करने की घोषणा करते रहे और अंतत: फरवरी में आइसीयू का उद्घाटन भी किया गया. लेकिन यह रोगियों के लिए अबतक नहीं खुला है. आइसीयू का संयंत्र जंक खा रहा है और जिन चिकित्सकों को इसके संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया था वे भी इसका लाभ आम जनता को उपलब्ध नहीं करा पाये. कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने कहा कि फिलहाल नर्सों को एसएनसीयू की ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. वहां चिकित्सकों का भी ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जा रहा है. जल्द ही सुचारु ढंग से सेवा आरंभ कर दी जायेगी. आइसीयू सेवा आरंभ करने की भी कवायद चल रही है.
BREAKING NEWS
अनियमितता : बंद है आइसीयू, नर्सें करती है ड्यूटी
अनियमितता : बंद है आइसीयू, नर्सें करती है ड्यूटी फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : आइसीयू प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर सदर अस्पताल का आइसीयू उद्घाटन के साथ ही बंद हो गया और आजतक यहां के लोगों को आइसीयू की सेवा नहीं मिल रही. लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कमाल है कि बंद आइसीयू में नर्सों की ड्यूटी लगती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement