12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1. मुंगेर विधानसभा : बिहार का फैसला

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बांक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे 83 वर्षीय जगदंबी प्रसाद यादव ने कहा कि वोट हमारा अधिकार है. अगर हम वोट नहीं डालेंगे, तो हमारी सरकार कैसे बनेगी. हर नागरिक को मतदान करना चाहिए, तभी सरकार अच्छी बनेगी. वे काफी बीमार हैं बावजूद वोट डालने पहुंचे. […]

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बांक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे 83 वर्षीय जगदंबी प्रसाद यादव ने कहा कि वोट हमारा अधिकार है. अगर हम वोट नहीं डालेंगे,

तो हमारी सरकार कैसे बनेगी. हर नागरिक को मतदान करना चाहिए, तभी सरकार अच्छी बनेगी. वे काफी बीमार हैं बावजूद वोट डालने पहुंचे. पूजा कुमारी पूजा कुमारी ने पहली दफा वोट डाला.

उसने कहा कि आज मुझे गर्व है कि मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया. उसने कहा कि हर यूथ को वोट करना चाहिए, ताकि स्वच्छ छवि की सरकार बने और समाज का विकास हो.

लोकतंत्र में मताधिकार हमारा कर्तव्य है. -ये भी हुआ * मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 42 शिक्षक संघ भवन, बूथ संख्या 124 खोजा बाजार, बूथ संख्या 143 बिंदवारा, बूथ संख्या 117 संदलपुर, बूथ संख्या 73 टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल, बूथ संख्या 180 मय तौफिर, बूथ संख्या 171 शंकरपुर में इवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण घंटों मतदान कार्य प्रभावित रहा.

मुंगेर शहर के शिक्षक संघ भवन मतदान केंद्र पर बोगस मतदान का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.

इसके लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. * उर्दू मध्य विद्यालय मिर्जापुर बरदह मतदान केंद्र पर एक ही व्यक्ति द्वारा कई बार मतदान किया जा रहा था. वहां तैनात अर्धसैनिक बल एवं पुलिस अधिकारी ने इसका विरोध किया, तो मौके पर पहुंचे सदर प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार ने पहले तो उस व्यक्ति को परिसर से बाहर कर दिया और फिर पुलिस अधिकारी को समझाया कि शांति से वोट होने दें.

कोई डिस्टर्व नहीं करना. -यूं बढ़ता-घटता रहा वोट का प्रतिशत समय प्रतिशत 08 बजे 5.41 % 09 बजे 9.5 % 10 बजे 14 % 11 बजे 27 % 12 बजे 34 % 01 बजे 40 % 02 बजे 45 % 03 बजे 52 % 04 बजे 54% 05 बजे 58.97% —-मतदाताओं को बूथ पर जाने से रोका मुंगेर : मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 115 एवं 116 संदलपुर में एक पार्टी विशेष के समर्थकों द्वारा अतिपिछड़ा एवं कुछ गरीब तबके के मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने से रोका गया.

इतना ही नहीं दबंगों ने उनकी परची ले ली और कहा कि जाओ वोट दे दिया जायेगा. जब शिकायत मिली, तो मतदान केंद्र पर तैनात जवानों वैसे लोगों को खदेड़ा भी. इसके बाद कुछ लोग वोट डाल पाये. पर, फिर मतदाताओं को रोक दिया गया,

लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी और मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह गये. -एक वोट खुद के लिए भीअपने लिए वोट डाल कर काफी अच्छा लग रहा है. वोट सामाजिक न्याय को समृद्ध बनाने एवं बिहार के विकास के लिए डाला है.

बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनेगी ‘. * फोटो संख्या : 26 ( प्रणव कुमार) ‘ पहली बार अपने लिए वोट डाला है. यह अनुभव काफी सुखद रहा. यह चुनाव बिहार के विकास के लिए है और इसमें युवाओं का भविष्य निहित है. लोकतंत्र में वोट के माध्यम से ही सरकार बनती है. इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी ‘

. –मुंगेर विधानसभा में 58.97 % मतदाताओं ने डाले वोट मुंगेरमुंगेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 58.97 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चलाये गये जागरूकता अभियान के बावजूद मतदान प्रतिशत में आशानुकूल बढ़ोतरी नहीं हो पायी.

प्रारंभिक काल में विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान घंटों बाधित रहा. मतदान के प्रारंभिक समय में मतदाताओं की भीड़ केंद्र पर लगी रही, लेकिन ज्यों-ज्यों समय ढलता रहा भीड़ घटती रही.

मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक बाहुल्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. शहरी क्षेत्र के मकससपुर, कासिम बाजार, संदलपुर व शिक्षक संघ भवन को छोड़ किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार नहीं रही. इक्के-दुक्के मतदाता भर दिन आते रहे और अपना वोट डालते रहे. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाले.

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. अर्धसैनिक बल के जवानों को जहां केंद्र पर तैनात किया गया था, वहीं केंद्र के बाहर जिला पुलिस के जवान गश्त लगाते रहे. मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा एवं सदर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा भी लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे.

मुंगेर शहर के शिक्षक संघ भवन मतदान केंद्र पर बोगस मतदान को लेकर दो पक्षों में विवाद पैदा हो गया और फिर मारपीट के बाद स्थिति विस्फोटक हो गयी. बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को शांत कराया. —

-इवीएम में खराबी : घंटों बाधित रहा मतदान मुंगेर विधानसभा चुनाव के दौरान 165 मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को जहां दर्जनों मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण घंटों मतदान बाधित रहा और विलंब से मतदान प्रारंभ हुआ.

वहीं वीवीपीएटी मशीन में भी कई बूथों पर तकनीकी खराबी की शिकायतें रहीं. इसके कारण ‘ पहले मतदान फिर जलपान ‘ का नारा फलीभूत नहीं हो पाया. * बूथ संख्या 42 : शिक्षक संघ भवन नीलम रोड मुंगेर में इवीएम में लगाये गये वीवीपीएटी मशीन में तकनीकी खराबी के कारण दो घंटे तक मतदान बाधित रहा.

पीठासीन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि यहां मतदान नौ बजे से प्रारंभ हुआ. * बूथ संख्या 114 : मध्य विद्यालय संदलपुर में इवीएम मशीन में खराबी के कारण दो घंटे तक मतदान बाधित रहा. यहां मतदाताओं ने काफी हंगामा भी किया. बाद में मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के वरीय प्रभारी सह नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा एवं एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने केंद्र पर पहुंच कर हंगामे को शांत किया.

यहां भी मतदान प्रात: 9 बजे के बाद प्रारंभ हुआ. * बूथ संख्या 124 : रामदेव सिंह यादव कॉलेज खोजा बाजार मतदान केंद्र पर इवीएम की खराबी के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक मतदान प्रारंभ नहीं हो पाया. बाद में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ डॉ कुंदन कुमार के पहुंचने के बाद 08:30 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. *

बूथ संख्या 143 : कन्या मध्य विद्यालय बिंदवारा में इवीएम काम नहीं करने के बाद दो घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा. बाद में लगभग नौ बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. * बूथ संख्या 135 : मध्य विद्यालय महद्दीपुर में भी इवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण लगभग आधा घंटे तक मतदान की प्रक्रिया बाधित रही. *

बूथ संख्या 55 : मुर्गियाचक मकतब में इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ, जिससे मतदाताओं में काफी रोष था. * बूथ संख्या 56 : रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित वन विभाग परिसर के मतदान केंद्र पर भी इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण एक घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. * बूथ संख्या 191,193 : प्राथमिक विद्यालय मनियारचक स्थित मतदान केंद्र संख्या पर इवीएम खराब रहने के कारण डेढ़ घंटा विलंब से मतदान आरंभ हुआ.* बूथ संख्या 200 : महादेवपुर स्थित सामुदायिक भवन स्थित मतदान केंद्र पर इवीएम में खराबी आ जाने के कारण 40 मिनट तक मतदान का कार्य बाधित रहा.* बूथ संख्या 217, 218 : मध्य विद्यालय मिल्किचक स्थित मतदान केंद्र पर दोनों ही बूथ पर बैलेट यूनिट में खराबी आ जाने के कारण एक घंटे तक मतदान बाधित रहा.* बूथ संख्या 197 : सीताकुंड मध्य विद्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र पर इवीएम का वायर खराब हो जाने के कारण एक घंटा 15 मिनट देरी से मतदान आरंभ हुआ.* बूथ संख्या 171, 172 : तारापुर दियारा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय टोटहा में इवीएम खराब हो जाने के कारण दो घंटे 31 मिनट विलंब से मतदान आरंभ हुआ.* बूथ संख्या 180 : मय पंचायत स्थित मध्य विद्यालय तौफिर दियारा में इवीएम खराब रहने के कारण दो घंटे विलंब से मतदान आरंभ हुआ.* बूथ संख्या 27 : मध्य विद्यालय चौखंडी के मतदान केंद्र पर इवीएम में लाइन नहीं आने के कारण एक घंटा विलंब से मतदान आरंभ हुआ.* बूथ संख्या 154 : प्राथमिक विद्यालय धौताल महतो टोला में इवीएम में खराबी आ जाने के कारण 45 मिनट तक मतदान बाधित रहा.* बूथ संख्या 69 : चुरंबा स्थित मतदान केंद्र पर तकनीकी व्यवधान आ जाने के कारण 25 मिनट तक मतदान बाधित रहा.* बूथ संख्या 131, 132 : चांय टोला करबल्ला स्थित मतदान केंद्र पर इवीएम खराब होने की वजह से एक घंटा 30 मिनट विलंब से मतदान आरंभ हुआ. * बूथ संख्या 139, 140 : हेरूदियारा स्थित मतदान केंद्र पर इवीएम में खराबी आने के कारण 45 मिनट विलंब से मतदान आरंभ हुआ.* बूथ संख्या 12 : जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र पर इवीएम में गड़बड़ी आ जाने के कारण आधा घंटा देरी से मतदान आरंभ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें