14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स प्लान में बदलाव का ड्रगस्टि एसोसिएशन ने किया विरोध

मुंगेर : मुंगेर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक विशेष बैठक रविवार को हुई. उसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ललन ने की. जिसमें दवा कंपनियों द्वारा टैक्स प्लान में किये गये बदलाव का विरोध किया गया. बैठक में कहा गया कि 19 सितंबर से दवा कंपनियों द्वारा दवा की आपूर्ति बाधित […]

मुंगेर : मुंगेर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक विशेष बैठक रविवार को हुई. उसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ललन ने की. जिसमें दवा कंपनियों द्वारा टैक्स प्लान में किये गये बदलाव का विरोध किया गया.

बैठक में कहा गया कि 19 सितंबर से दवा कंपनियों द्वारा दवा की आपूर्ति बाधित कर दी गयी है. जिसको लेकर 7 अक्तूबर को बेगूसराय में एक बैठक की गयी.

जिसमें दवा आपूर्ति नहीं होने पर जिलों में दवाओं के अभाव पर चर्चा हुई. इस वित्तीय वर्ष में वाणिज्य कर विभाग द्वारा कोई भी नोटिफिकेशन निर्गत नहीं किया गया. बावजूद 1 अक्तूबर से अचानक से बहुत सी कंपनियां मल्टीपल टैक्स में ही दवा आपूर्ति करने को कह रही है. जबकि इसी वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 30 सितंबर सभी कंपनियां एमआरपी पर टैक्स लेकर बिलिंग कर रही थी और कुछ कंपनियां अभी भी एमआरपी बिल कर रही है.

इतना ही नहीं कुछ कंपनियां एमआरपी टैक्स पर ही व्यापार करना चाहते हैं. अगर मल्टीपल टैक्स पर व्यापार होता है तो राज्य सरकार को विभिन्न चरणों में टैक्स प्राप्त होगा. जिससे राजस्व में भारी गिरावट आयेगी और विभाग का कोपभाजन व्यापारियों को होना होगा. जिससे अवैध व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

वक्ताओं ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो जिलों में दवाओं का घोर अभाव हो जायेगा. एक साजिश के तहत कंपनियां ऐसे समय में टैक्स प्लान बदलने का दबाव दिया जा रहा है. जिस समय बिहार में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और जनप्रतिनिधि, सरकार एवं प्रशासन चुनाव कार्य में व्यस्त है. मौके पर एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार बॉबी, समर दास, दीपक जालान, प्रेम भटनागर, रंजन सिन्हा, प्रभात केशरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें