मुंगेर : सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के वोट डाले जायेंगे. हम क्यों वोट करे, वोट करना कितना जरूरी है, हमारे और हमारे समाज के लिए वोट का महत्व क्या है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाना कितना जरूरी है को लेकर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. जातपात से ऊपर उठ कर करें मतदान फोटो : शिवनंदन सलिल मुंगेर : चर्चित साहित्यकार शिवनंदन सलिल ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ना लोकतंत्र के लिए जरूरी हो गया है.
आज राजनीति का स्तर काफी गिर चुका है. हमारे नेता जात-पात, धर्मवाद, संप्रदाय वाद से ऊबर नहीं पा रहे हैं. हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि हम इस सबसे ऊपर उठ कर मतदान करें. मतदान के लिए यूथ आये आगे फोटो : जया देवी मुंगेर : राष्ट्रीय यूथ अवार्ड से सम्मानित एवं ग्रीन लेडी के नाम से मशहूर जया देवी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हमारे वोट पर टिकी हुई है.
युवा वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है और वे मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. जब हम वोट करेंगे तभी हम सच्चे नागरिक होंगे. उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की. बढ़-चढ़ कर करें मतदान फोटो : डॉ सुनील कुमार सिंह मुंगेर : शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है.
तभी हमारा लोकतंत्र स्वस्थ और मजबूत होगा. लोकतंत्र में जनता मालिक है. हम जैसा प्रतिनिधि चुनेंगे वैसा ही हमारे समाज का विकास होगा. इसलिए हमे वोट की ताकत को समझना होगा. उन्होंने युवाओं से बढ़-चढ़ कर वोट करने की अपील की. वोट से मजबूत होगा लोकतंत्र फोटो : निरंजन शर्मा मुंगेर : प्रसिद्ध समाजसेवी निरंजन शर्मा ने कहा कि जितना अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा, उतना ही शक्तिशाली हमारा लोकतंत्र होगा.
जात-पात, धर्म-संप्रदाय, वोट की खरीद फरोख्त के कारण राजनीति क्षेत्र में ह्रास हुआ है. जिसे हम अपने वोट के माध्यम से दूर कर सकते हैं. हमे मतदान का प्रतिशत बढ़ना होगा. तभी बहुमत की सरकार बनेगी जो जनता के प्रति जवाबदेह होगी.
इसलिए मतदान को पर्व के रूप में मनायें. हर मतदाता करें वोट फोटो : संतोष यादव मुंगेर : पर्वतारोही और मुंगेर की आइकॉन संतोष यादव ने कहा कि हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. निर्वाचन आयोग ने हमारे हित में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. ताकि एक-एक मतदाता बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करे. लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है.
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि सोमवार को अपने-अपने मतदान केंद्र पर परिवार के साथ पहुंच कर वोट डालें. बूथ पर जाये, वोट डाले फोटो : निसार अहमद आसीमुंगेर : वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी निसार अहमद आसी ने कहा कि 12 अगस्त को बूथ पर जायें और वोट डाले. अपने मताधिकार के महत्व को समझे और मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करे. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे राजनीति में आयी गिरावट का शिकार नहीं बने.
अपने बुद्धि और विवेक का उपयोग करे और अपना वोट करे. नि:शक्त को भी दिलाये वोट फोटो : फुलेंद्र चौधरी मुंगेर : समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फुलेंद्र चौधरी ने कहा कि आज भी नि:शक्त लोग वोट देने से वंचित रह जाते हैं.
क्योंकि परिवार के लोग उन्हें वोट देने के लिए मतदान केंद्र नहीं ले जाना चाहते. जिसके कारण लोकतंत्र में उनकी भागीदारी नहीं हो पाती है और अपने अधिकार के लिए अपने हितैषी जनप्रतिनिधि का चयन नहीं कर पाते हैं.