17. इरिमी में राजभाषा समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण फोटो संख्या : 33फोटो कैप्सन : राजभाषा विभाग के पुरस्कृत कर्मी प्रतिनिधि : जमालपुर —————भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान ( इरिमी ) में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौका था राजभाषा पखवारा के समापन का. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह आचार्य जीएन सिंह ने किया. मुख्य अतिथि इरिमी के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए हम सबों को सदैव तत्पर रहना चाहिए. उन्होंने राजभाषा पखवारा के दौरान इरिमी राजभाषा विभाग द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की तथा आशा व्यक्त किया कि यहां भविष्य में भी राजभाषा का प्रचार प्रसार होते रहेगा. पखवारा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को उन्होंने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन आचार्य जेपी मंडल ने किया. मौके पर आचार्य अरविंद कुमार पांडेय, गौतम चौधरी, सुमन राज सहित एससीआरए के प्रशिक्षु तथा वहां के कर्मचारी उपस्थित थे.ये हुए पुरस्कार सम्मानितराजभाषा पखवारा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को समापन समारोह के अवसर पर गुरुवार को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. निदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कार पाने वाले आचार्यों में सुमन राज, गौतम चौधरी, पंकज कुमार, सुभाष चंद्र पात्रा शामिल थे. वहीं एस राजेंद्रन, देवेंद्र कुमार, एसएल पंडित, डॉ अरविंद लाल, मुकेश कुमार, जेपी मंडल, गिरीष कुमार वर्मा, संजय कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, अनिमेष मित्रा, सुदर्शन पांडेय, संजय कुमार तथा एसके सुमन एवं एससीआरए के गौरीश गंगवार, विकास रंजन, विवेक, ज्योति साहू, पूनम कुमार साह तथा प्रियंवदा देव शामिल थे. इसके साथ ही मनोज कुमार, एसके चौरसिया, अरविंद कुमार सिंह, एके श्रीवास्तव, विजय कुमार मंडल, अमन कुमार गुप्ता, श्रवण साह, अनित कुमार, शंखर मिश्रा, कुष्ण शंकर झा, संयुक्ता कुमारी एवं कामो पासवान भी पुरस्कृत किये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के हिमालय कुमार हिमांशु, डा मधुसूदन दत्त, कौशल किशोर शुक्ला का सक्रिय योगदान रहा.
BREAKING NEWS
17. इरिमी में राजभाषा समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण
17. इरिमी में राजभाषा समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण फोटो संख्या : 33फोटो कैप्सन : राजभाषा विभाग के पुरस्कृत कर्मी प्रतिनिधि : जमालपुर —————भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान ( इरिमी ) में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौका था राजभाषा पखवारा के समापन का. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement