22. दशहरा व दीपावली में जमालपुर हो कर दो पूजा स्पेशल ट्रेन प्रतिनिधि : जमालपुर —————-दुर्गापूजा तथा दीपावली व छठ पूजा को लेकर भागलपुर-जमालपुर-किऊल हो कर दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. दोनों ट्रेन मालदह से चलेगी. जिसमें से एक हरिद्वार तो दूसरी आनंद विहार तक जायेगी.प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापूजा को लेकर 03427 अप व 03428 डाउन मालदह एवं हरिद्वार के बीच चलेगी. यह ट्रेन 19 अक्तूबर, 26 अक्तूबर, दो नवंबर, 09 नवंबर तथा 16 नवंबर को मालदह से प्रात: 09:05 बजे खुल कर दोपहर 14:02 बजे जमालपुर पहुंचेगी. वहीं आगामी 20 अक्तूबर, 27 अक्तूबर, 03 नवंबर, 10 दवंबर तथा 17 नवंबर को हरिद्वार से संध्या 16:25 बजे प्रस्थान कर संध्या 16:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जबकि दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर मालदह एवं आनंद विहार के बीच 03429 अप व 03430 डाउन ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन मालदह से आगामी 23 तथा 30 नवंबर को प्रात: 09:05 बजे खुलेगी जो जमालपुर दोपहर 14:02 मिनट पर पहुंचेगी. इसी प्रकार आनंद विहार से यह स्पेशल ट्रेन आगामी 24 नवंबर तथा 01 दिसंबर को प्रस्थान करेगी जो जमालपुर संध्या 17:22 बजे पहुंचेगी. दोनों स्पेशल ट्रेन का परिचालन भाया सुलतानपुर होगा. ये ट्रेन भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर तथा किऊल में रूकेगी. ट्रेन में एसी, स्लीपर तथा सामान्य डब्बे रहेंगे.
BREAKING NEWS
22. दशहरा व दीपावली में जमालपुर हो कर दो पूजा स्पेशल ट्रेन
22. दशहरा व दीपावली में जमालपुर हो कर दो पूजा स्पेशल ट्रेन प्रतिनिधि : जमालपुर —————-दुर्गापूजा तथा दीपावली व छठ पूजा को लेकर भागलपुर-जमालपुर-किऊल हो कर दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. दोनों ट्रेन मालदह से चलेगी. जिसमें से एक हरिद्वार तो दूसरी आनंद विहार तक जायेगी.प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापूजा को लेकर 03427 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement