3. मंचासीन नेताओं के वक्तव्य :- मोदी बराक ओबामा के बाद विश्व के ताकतवर नेता फोटो : सुशील मोदी मुंगेर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ताकतवर नेता हैं. बिहार का चुनाव महाभारत की लड़ाई है. चाहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आ जाये बिहार में परिवर्तन होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि लालू मंडल और कमंडल की बात करते हैं. आज दोनों एनडीए के साथ है. अगड़ा और पिछड़ा सभी एनडीए के साथ है. उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा पास करने वाली 50 हजार लड़कियों को पेट्रोल के साथ स्कूटी दी जायेगी. जबकि मैट्रिक पास करने वाले 50 हजार छात्रों को लैपटॉप दिया जायेगा. उन्होंने एक बार बीजेपी इस बार बीजेपी का नारा लगाया. —————————-मंडल पार्ट -2 कह कर जनता को कर रहे गुमराह फोटो : शिवराज सिंह चौहान मुंगेर : रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लालू मंडल पार्ट-2 कह कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. कहां गया उनका मंडल पार्ट-1. जब अतिपिछड़ा के बेटे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने की बात आयी तो नीतीश ने क्यों भाजपा को छोड़ दिया. क्योंकि लालू-नीतीश स्वार्थ की राजनीति करते हैं. सारी ताकत परिवार में सीमित कर रखना चाहते है. —————————ऐतिहासिक होगा प्रांत का चुनाव फोटो : शकुनी चौधरी मुंगेर : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा ( सेकुलर )के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने कहा कि प्रांत का चुनाव मात्र चुनाव नहीं है. बल्कि यह ऐतिहासिक चुनाव होगा. जनता तय करेंगी कि बिहार को विकास की ओर ले जाना है या विनाश की ओर. उन्होंने कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचारी की जमात है तो दूसरी तरह अच्छे लोगों की जमात है. इसलिए अपना मत देकर राजग को मजबूती प्रदान करे. ताकि बिहार का समुचित विकास हो सके और नरेंद्र भाई मोदी का सपना पूरा हो सके. —————————सुदृढ़ होगी शैक्षणिक, आर्थिक स्थिति फोटो : प्रो. अजफर शमशी मुंगेर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो राज्य का समुचित विकास होगा. एनडीए चाहती है कि समाज की अंतिम पायदान पर बैठे लोगों की आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति सुदृढ़ हो. ताकि तरक्की के रास्ते खुल सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब मजदूरों के लिए योजना लाया. ताकि दुर्घटना पर मजदूरों को एक मुश्त सहायता राशि उपलब्ध हो सके. जन-धन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया. स्वच्छ भारत बनाने की दिशा में देश आगे बढ़ चुके है.————————पुराने गौरव को प्राप्त करना है लक्ष्य फोटो : कुमार प्रणय मुंगेर : भाजपा के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने कहा कि पुराने दिनों में बिहार शिक्षा के लिए चर्चित रहा. बुद्ध, महावीर की चर्चा होती थी, विक्रमशिला, नालंदा विश्वविद्यालय की चर्चा होती थी. लेकिन आज अवसरवाद, विश्वासघात, चारा घोटाला की चर्चा हो रही है. हम युवा को बिहार के पुराने गौरव को प्राप्त करना है. यह लक्ष्य हम तभी पूरा कर सकते हैं जब बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. जब तक सरकार में भाजपा शामिल थी तब तक सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन सरकार से हटना ढाई साल भी नहीं हुआ है कि बिहार को बरबाद कर दिया. ———————–परिवर्तन की ओर बढ़ चला बिहार फोटो : प्रणव यादव मुंगेर : मुंगेर विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी प्रणव कुमार यादव ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद का कोई स्थान नहीं तभी तो हम जैसे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया. यह चुनाव यज्ञ के समान है. जिसमें हमे बुराईयों को स्वाहा कर बिहार की अच्छाई के लिए एनडीए को वोट करे. बिहार परिवर्तन की ओर चल पड़ा है. राज्य के युवा परिवर्तन कर ही रहेंगे. ————————तकदीर और तस्वीर बदलने की जरूरत फोटो : विजय सिन्हा मुंगेर : लखीसराय के विधायक सह प्रत्याशी विजय सिन्हा ने कहा कि समय आ गया है सरकार बदलने का और सरकार बनाने का. तकदीर और तसवीर बदलने की, भविष्य संवारने की. बिहार का यह चुनाव देश की राजनीति को बदलेगा. उन्होंने एनडीए के पक्ष में नारा दिया ” नमो-नमो का जाप करो, महागठबंधन को साफ करो ”. —————————बदलेगी बिहार की तकदीर फोटो : सुभाष चंद्र बोस मुंगेर : जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार का विकास चाहते हैं लेकिन यहां के कुछ नेता नहीं चाहते है कि बिहार का विकास हो. लेकिन अब समय आ गया है कि जनता वैसे नेताओं को सबक सिखाएं. जनता मन बना चुकी है नरेंद्र मोदी के विकास के साथ चलने का. अब बिहार में परिवर्तन होकर ही रहेगा. ———————-सड़क तक नहीं हुआ नसीब फोटो : हिमांशु कुंवर मुंगेर : जमालपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी हिमांशु कुंवर ने कहा कि जमालपुर को विकास के नाम पर ठगा गया है. आज भी ऐसे गांव हैं जहां सड़क नहीं पहुंची है. लोग पगडंडी के सहारे है. कुव्यवस्था, भ्रष्टाचार को दूर करना है. इसलिए एनडीए की सरकार बननी जरूरी है. उन्होंने जनता से अपील किया कि वे एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.
BREAKING NEWS
3. मंचासीन नेताओं के वक्तव्य :-
3. मंचासीन नेताओं के वक्तव्य :- मोदी बराक ओबामा के बाद विश्व के ताकतवर नेता फोटो : सुशील मोदी मुंगेर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ताकतवर नेता हैं. बिहार का चुनाव महाभारत की लड़ाई है. चाहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement