14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैतान को लालू का ही पता कहां से मिला : PM मोदी

मुंगेर : बिहार चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु वार को मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागंठबंधन पर जमकर हमला बोला है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि जय प्रकाश नारायण का निधन आठ अक्टूबर हुआ था. आजादी के बाद वे लगातार सुशासन के लिए लड़ते रहे. संपूर्ण क्रांति का मंत्र […]

मुंगेर : बिहार चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु वार को मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागंठबंधन पर जमकर हमला बोला है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि जय प्रकाश नारायण का निधन आठ अक्टूबर हुआ था. आजादी के बाद वे लगातार सुशासन के लिए लड़ते रहे. संपूर्ण क्रांति का मंत्र लेकर देश के नौजवानों में नया जोश भर दिया. आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने जयप्रकाश नारायण को जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया था. आज उसी कांग्रेस के साथ स्वार्थ की राजनीति करने वाले दल सियासी गंठबंधन कर बिहार की सत्ता पर काबिज होना चाहते है. पीएम मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गौमांस पर दिये गये बयान को लेकर उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शैतान को लालू प्रसाद का पता कहां से मिला.

यदुवंशी क्या खाते है, यह सवाल कर बिहार का अपमान किया गया
गौमांस पर लालू यादव के बयान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यदुवंशी क्या खाते है यह सवाल कर बिहार का अपमान किया गया है. जब बात आगे बढ़ी तो कहा गया उनके भीतर शैतान प्रवेश कर गया. सवाल यह है कि शैतान को उन्हीं का पता कैसे मिला. किसी और का ठिकाना शैतान को क्यों नहीं मिला. शैतान ने जिस का पता ठूंठ लिया है उसको हम कभी देखेंगे भी नहीं. पहली बार पता चला है कि इंसानों के पीछे शैतान पड़ा है. गौर हो कि लालू प्रसाद ने बीते दिनों गौमांस वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उनके मुंह से शैतान ने ऐसी बात कहलवाई थी.

कांग्रेस अहंकारी, जनता ने किया बुरा हाल
कांग्रेस पार्टी की सामने से आने की ताकत खत्म हो गयी है तो वे पिछले दरवाजे से आने की कोशिश में जुटे है. कांग्रेस का इतना बुरा हाल इससे पहले कभी देखा नहीं गया था. सार्वजनिक जीवन में अहंकारी का कितना बुरा हाल हो सकता है, इसका उदाहरण कांग्रेस है. समय आने पर जनता अहंकारियों को क्या हाल करती है, साफ तौर देखा जा सकता है. एक तरफ जंगलराज है दूसरी ओर विकास राज्य है.

बिहार को बचाना है

बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया गया. महागंठबंधन के नेताओं को यह बात बुरी लगी. बिहार की जनता विशेष पैकेज को रोकने के लिए अब ऐसी सरकार को रोकने का मौका नहीं देने वाली है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरी जिम्मेवारी के साथ इस पूरे विशेष पैकेज को कहां-कहां खर्च करना है, का पूरा जिक्र किया गया है.

किया था बिजली देने का वादा, अब तक नहीं मिला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिजली के जुड़े मामले पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि बोला गया था बिजली नहीं तो वोट मांगने नहीं आऊंगा. बिजली मिली नहीं, बस धोखा मिला. बिजली को आगे बढ़ाने का एनडीए सरकार ने बीड़ा उठाया है. अगर काम करने वाली सरकार हो तो काम कैसे होता है मैंने करके दिखाया है.

अपहरण था सबसे बड़ा उद्योग
बिहार में चुनाव विकास के लिए होना चाहिए, न कि जंगलराज के लिए होना चाहिए. आंकड़े इस बात के गवाह है कि लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे. एक बार फिर से ऐसी सरकार को बिहार की सत्ता में आने से रोकने के लिए एनडीए को मौका मिलना चाहिए.

बिहार के जवानी व पानी पर है हमको भरोसर
बिहार में जवानी व पानी पर चिंता करते हुए कहा कि इन दोनों पर ध्यान दिया जाए तो बिहार बेहतर होगा. मोदी ने कहा कि पानी नहीं बचने दिया. अब तो बालू भी नहीं बचने दिया गया. बिहार के जवान रोजगार की तलाश में राज्य छोड़कर पलायन कर रहे है. इसपर ध्यान देने की जरु रत है लेकिन ऐसा किया नहीं गया.

जयप्रकाश के सिद्धांतों को दरिकनार कर स्वार्थी दल एक हुए
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जय प्रकाश नारायण का निधन आठ अक्टूबर हुआ था. आजादी के बाद वे सुशासन के लिए लड़ते रहे. संपूर्ण क्र ांति का मंत्न लेकर देश के नौजवानों में नया जोश भर दिया. आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने जयप्रकाश नारायण को जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया था. आज उसी कांग्रेस के साथ स्वार्थ की राजनीति करने वाले दल गंठबंधन कर बिहार की सत्ता पर काबिज होना चाहते है. हमें बिहार के भाग्य को बदलना है और राज्य के नौजवान इस काम को करेंगे.

आज रात पटना में ही बिताएंगे पीएम मोदी
इससे पहले दो अक्टूूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान की शुरु आत करते हुए बिहार के बांका में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भाजपा पीएम मोदी की तमाम व्यस्तताओं के बावजूद बड़ी संख्या में चुनावी सभाएं करना चाहती है. बिहार चुनाव भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए साख की लड़ाई मानी जा रही है. ऐसे में पीएम मोदी जीत के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते है. प्रधानमंत्नी गुरु वार की रात पटना में ही बिताएंगे. रात में उनके रहने की व्यवस्था राजभवन में की गयी है. इसके लिए वहां पूरी तैयारी की गयी है. सूत्रों की मानें तो इस दौरान वे भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों से जुड़ी अहम जानकारियों पर चर्चा करेंगे.

पीएम मोदी की चुनावी सभाओं से भाजपा को फायदा
जानकारी के मुताबिक हर चरण के लिए पीएम मोदी दो दिन प्रचार करेंगे. इस दौरान हर दिन तीन-चार रैलियों के हिसाब से बिहार चुनाव खत्म होने तक पीएम की रैलियों की संख्या 40 तक भी पहुंच सकती है. प्रधानमंत्नी बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में जमकर प्रचार किया. दिल्ली छोड़कर हर जगह पार्टी को उससे फायदा भी हुआ. गौर हो कि महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने सिर्फ10 दिनों में 24 रैलियां की थीं. उन्होंने झारखंड में छह दिनों में नौ, तो हरियाणा में आठ दिनों में 11 चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. वहीं, जम्मू-कश्मीर में पीएम ने 25 दिनों में 9 रैलियां की थीं और दिल्ली में पांच दिनों में पांच रैलियां की थीं.

पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम
शुक्रवार को
पीएम 10.30 बजे सासाराम
12.30 बजे औरंगाबाद में सभा को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें