प्रतिनिधि :मुंगेर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने बैंक के ट्रांजेक्शन पर निगाह रखें और 10 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट आयकर अधिकारी को दें.
साथ ही एटीएम व छोटे बैंक शाखाओं के लिए ले जाने वाले कैश वान के कागजात भी अपडेट रखें. वे सोमवार को बैंक अधिकारियों के साथ निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग की बैठक कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बैंक से पिछले दो माह के दौरान जितने भी संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुए हैं उसकी रिपोर्ट बनायी जाय. चाहे वह कैश टू एकाउंट या एकाउंट टू कैश अथवा आरटीजीएस के माध्यम से भेजा गया हो.
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी बैंक अपने जिला समन्वयक को रिपोर्ट दें और एलडीएम के माध्यम से यह रिपोर्ट निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग को दी जाय. ताकि चुनाव के दौरान कहीं भी धन का अपव्यय न हो.
साथ ही उन्होंने बैंक अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने एटीएम के लिए अथवा छोटे शाखाओं के लिए जहां भी कैश का ट्रांजेक्शन करें उससे संबंधित आवश्यक कागजात साथ रखें. बैठक में डीडीसी रामेश्वर पांडेय, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे.