7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किनशुक व राजेश ने कौशल जांच परीक्षा में मारी बाजी

मुंगेर : विज्ञान सेवा समिति भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद मुंगेर के तत्वावधान में शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में राष्ट्रीय अन्वेषिका प्रायोगिक कौशल जांच परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सभी विजयी प्रतिभागी आगामी 30 सितंबर को आइआइटी कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के […]

मुंगेर : विज्ञान सेवा समिति भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद मुंगेर के तत्वावधान में शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में राष्ट्रीय अन्वेषिका प्रायोगिक कौशल जांच परीक्षा आयोजित की गयी.

जिसमें सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सभी विजयी प्रतिभागी आगामी 30 सितंबर को आइआइटी कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान सेवा समिति के अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने की.

जबकि उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अमरेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रो. केएन राय ने अन्वेषिका के मूल तत्वों के बारे में जानकारी दी और कहा कि आज वैज्ञानिक चिंतन के प्रति समाज गंभीर नहीं है. जबकि इसकी जरूरत काफी बढ़ गयी है. समिति के सचिव सुखदेव प्रसाद ने कहा कि छात्रों को दक्षता एवं कुशलता के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. विमल कुमार मिश्र ने कहा कि विज्ञान पढ़ने वाले छात्रों में लगनशीलता होना चाहिए.

जिससे वह विज्ञान के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ सके. प्रतियोगिता के कनीय समूह में नेट्रोडेम एकेडमी जमालपुर के छात्र किनशुक प्रथम,सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के सूरज सिंह द्वितीय एवं नेट्रोडम एकेडमी जमालपुर के इशान बागची तृतीय स्थान पर रहे. जबकि वरिष्ठ समूह ममें आरडी एंड डीजे कॉलेज के राजेश कुमार प्रथम, बीआरएम कॉलेज के देवाश्री शेखर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व नगद राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया.

वहीं 28 प्रतिभागियों को भी भागीदारी प्रमाण पत्र दिया गया. मौके केदार नाथ राय, दिनेश कुमार, भोला प्रसाद भगत, खगेंद्र मोहन झा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें