10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्की विस्फोट मामला: चक्की मालिक व ऑपरेटर पर प्राथमिकी, परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख

कुतलुपुर पंचायत के कचहरी रविदास टोला में सोमवार को चलंत आटा चक्की के विस्फोट में चार बच्चों की मौत के मामले में मृतक के परिजनों को गैर आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे. साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20-20 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है. जिला पदाधिकारी […]

कुतलुपुर पंचायत के कचहरी रविदास टोला में सोमवार को चलंत आटा चक्की के विस्फोट में चार बच्चों की मौत के मामले में मृतक के परिजनों को गैर आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे. साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20-20 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा एवं स्थानीय विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी ने मृतक के परिजनों से मिल कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
ट्रैक्टर को आटा चक्की के साथ किया जब्त
मुंगेर: कुतलुपुर पंचायत के कचहरी रविदास टोला में चक्की के विस्फोट होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना से वे काफी आहत हैं. उन्हें मृतक के परिजनों से पूरी सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि यह अलग प्रकार की आपदा थी. इस आपदा के तहत मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा शीघ्र ही उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही इस मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं. दोषी आटा चक्की मालिक एवं ऑपरेटर के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. जिस पर कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी. विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और कहा कि सरकार व प्रशासन दुख के इस घड़ी में उन लोगों के साथ है. इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, बीडीओ संजय कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, जदयू नेता प्रीतम सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
सदर अस्पताल में हुआ अंत्यपरीक्षण
मुंगेर. कुतलुपुर में आटा चक्की ब्लास्ट करने से हुए चार बच्चों की मौत के बाद मंगलवार की सुबह मृत बच्चों का शव मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया और उसका अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मरने वालों में सन्नी कुमार पिता गोकुल दास, सावन कुमार पिता अजय दास, बिट्टु कुमार पिता राजकुमार दास एवं बब्बन कुमार पिता रामजी दास शामिल थे.
दो लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
चलंत आटा चक्की विस्फोट कांड में मंगलवार को मुफस्सिल थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें ट्रैक्टर व आटा चक्की मालिक गिरीश साह एवं चक्की ऑपरेटर रोहित साह को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष अभिनव दूबे ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर को आटा चक्की के साथ जब्त कर लिया गया है. जिसे तत्काल कुतलुपुर के सरपंच पति उमाकांत चौधरी के घर पर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें