मुंगेर : किशनगंज में बीएसएफ की बहाली के दौरान पुलिसिया पिटाई के विरोध में जन अधिकार पार्टी के संस्थापक सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को बिहार बंद का एलान किया है. मुंगेर में बंदी को सफल बनाने के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भूषण ने विशेष रणनीति बनायी है. बंदी को युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मंडल एवं हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के जिलाध्यक्ष सुबोध वर्मा ने भी अपना समर्थन दिया है.
अनिल कुमार भूषण ने कहा कि पुलिसिया पिटाई में छात्र सिक्कू राज की मौत हुई है. लेकिन इस हत्या पर सरकार मौन हो गयी है. हमारे नेता पप्पू यादव छात्र की मौत पर चुप रहने वाले नहीं है. उन्होंने बिहार बंद का एलान किया है. बंदी का मुंगेर में व्यापक असर रहेगा. उन्होंने वाहन चालकों एवं दुकानदारों से अपील किया कि वे बंदी के दौरान अपने-अपने वाहन व प्रतिष्ठान बंद रखे.
इधर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राकेश मंडल ने कहा कि छात्र की मौत पर होने वाली बंदी को अपना समर्थन देती है. इस दौरान जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति द्वारा जुलूस भी निकाला जायेगा. हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध वर्मा ने छात्र हत्या के विरोध में बिहार बंद को मुंगेर में नैतिक समर्थन दिया है.