मालदह रेल मंडल के कर्मियों को दिया जायेगा फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : निरीक्षण करते अधिकारी प्रतिनिधि, जमालपुर मालदह रेल डिवीजन के सीनियर अधिकारियों की टीम गुरुवार को जमालपुर पहुंची. जहां उन लोगों ने एआरटी सहित स्टेशन परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसर को चकाचक रखा गया था. 13409 अप मालदह-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के विशेष सैलून से जमालपुर पहुंचे दल का नेतृत्व सीनियर डीएमई आर मल्लिक कर रहे थे. सबसे पहले दल में शामिल अधिकारियों ने दुर्घटना राहत मेडिकल ट्रेन का निरीक्षण किया तथा दुर्घटना की स्थिति से निपटने के समय उपयोग में लाने वाली सामग्रियों का जायजा लिया. इस क्रम में एआरटी के प्रभारी डॉ पंकज सागर को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. दल में शामिल डिवीजनल सेफ्टी अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मंडल में फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण सभी कोटि के रेलकर्मियों को दिया जाना है. यहां तक कि गैंगमैन को भी इसकी ट्रेनिंग दी जानी है. उन्होंने बताया कि जमालपुर के रेलकर्मियों को यह ट्रेनिंग आगामी 31 जुलाई को दी जायेगी. इस बीच उन्होंने दुर्घटना राहत एवं मेडिकल ट्रेन में रखे प्रत्येक वस्तुओं का बारीकी से निरीक्षण किया. तौलिये तथा चादर को धूप में रखने तथा ऑपरेशन किट को गरम पानी से लगातार साफ करने की नसीहत दी. निरीक्षण के दौरान टीम ने केबिन क्रू, बुकिंग लॉबी सहित अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया. मौके पर डीइइ (जी) एके गुप्ता, डीएसटीइ वरुण कुमार, डीइएन , एसएस गिरीश्वर प्रसाद सिंह, सुजीत गोस्वामी, टीआइ दिलीप कुमार, लोको एसएसइ सी पेरूमल आरपीएफ के एसआइ जीतेंद्र सिंह परिहार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
रेल अधिकारियों ने किया एआरटी वैन का निरीक्षण
मालदह रेल मंडल के कर्मियों को दिया जायेगा फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : निरीक्षण करते अधिकारी प्रतिनिधि, जमालपुर मालदह रेल डिवीजन के सीनियर अधिकारियों की टीम गुरुवार को जमालपुर पहुंची. जहां उन लोगों ने एआरटी सहित स्टेशन परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसर को चकाचक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement