जमालपुर. ” कहते हैं भूख न जाने जूठी पात और प्रीत न जाने ओछी जात ” अपने ननिहाल में रहने वाली धरहरा थाना क्षेत्र की एक युवती इस लोकोक्ति को चरितार्थ करते हुए गुरुवार को अपने प्रेमी के साथ परिणय सूत्र में बंध गयी. प्राप्त समाचार के अनुसार धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा निवासी स्व कुंदन पंडित की पुत्री जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी क्षेत्र स्थित उत्तर टोला में अपनी नानी के घर रहती थी. इस बीच वहीं के मूसो मंडल के पुत्र दीपक मंडल से उसकी आंख लड़ी. दोनों के बीच साथ साथ जीवन गुजारने के वादे हुए और दोनों ने शादी का निर्णय लिया. इस बीच चंद क्षणों के लिये उन्हें परिवार की रजामंदी नहीं मिलने का भय भी सताया और मामला फांड़ी तक भी पहुंचा. परंतु स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से दोनों का विवाह धरहरा रोड स्थित शिव साईं धाम मंदिर में संपन्न कराया गया. जहां वर वधु को आशीर्वाद देने दोनों के रिश्तेदार भी शामिल हुए. मौके पर वधु पक्ष की ओर से उसकी मां गीता देवी, चाची मालती देवी तथा वर पक्ष की ओर से उसके पिता मूसो मंडल उपस्थित थे. नगर परिषद के पूर्व उप मुख्य पार्षद कुंदन साव तथा वर्तमान पार्षद शेखर तांती का सक्रिय सहयोग रहा.
BREAKING NEWS
स्थानीय लोगों की मदद से परिणय सूत्र में बंधे प्रेमी युगल
जमालपुर. ” कहते हैं भूख न जाने जूठी पात और प्रीत न जाने ओछी जात ” अपने ननिहाल में रहने वाली धरहरा थाना क्षेत्र की एक युवती इस लोकोक्ति को चरितार्थ करते हुए गुरुवार को अपने प्रेमी के साथ परिणय सूत्र में बंध गयी. प्राप्त समाचार के अनुसार धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा निवासी स्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement