एक वर्ष पूर्व ही सदर अस्पताल में किया गया है प्याऊ का निर्माणफोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : सदर अस्पताल के महिला वार्ड में बंद पड़ा प्याऊ प्रतिनिधि , मुंगेरमुंगेर सदर अस्पताल परिसर में नगर निगम द्वारा बनाया गया प्याऊ पूरी तरह शोभा की वस्तु बन गयी है. 2 लाख खर्च के बावजूद इस प्याऊ से एक बूंद पानी नहीं निकल रहा. रोगियों एवं उसके परिजनों को पानी के लिए सदर अस्पताल में इधर-उधर बिलबिलाना पड़ता है. सदर अस्पताल के महिला वार्ड में नगर निगम मुंगेर द्वारा वर्ष 2014 में चतुर्थ वित्त की राशि से एक समरसेबल सह प्याऊ का निर्माण कराया गया. इस निर्माण कार्य में कुल 2 लाख 9 हजार 700 रुपये खर्च किये गये. किंतु उद्घाटन के बाद से आजतक प्याऊ से एक बूंद भी पानी नहीं निकला. जिसके कारण यह प्याऊ अस्पताल परिसर में एक शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. जबकि सदर अस्पताल के महिला वार्ड में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए इस प्याऊ का निर्माण कराया गया था. किंतु आज भी स्थिति जस की तस है. प्याऊ किस कारण से चालू नहीं हो पाया या फिर किस कारण से बंद है शायद किसी पदाधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने जानने की भी कोशिश नहीं की है. कहती हैं महापौरमहापौर कुमकुम देवी ने कहा कि प्याऊ चालू हुआ था. किंतु कुछ दिनों के बाद बंद हो गया. जब मिस्त्री से इसकी जांच करायी गयी तो बताया गया कि बोरिंग के अंदर मिट्टी भर जाने के कारण समरसेबल चलना बंद हो गया है. इसे जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
लापरवाही : दो लाख के प्याऊ में बूंद भर पानी नहीं
एक वर्ष पूर्व ही सदर अस्पताल में किया गया है प्याऊ का निर्माणफोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : सदर अस्पताल के महिला वार्ड में बंद पड़ा प्याऊ प्रतिनिधि , मुंगेरमुंगेर सदर अस्पताल परिसर में नगर निगम द्वारा बनाया गया प्याऊ पूरी तरह शोभा की वस्तु बन गयी है. 2 लाख खर्च के बावजूद इस प्याऊ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement