Advertisement
बच्चों व ग्रामीणों ने की स्कूल में तालाबंदी
मुंगेर: सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय नवादा शंकरपुर में मंगलवार को बच्चों एवं अभिभावकों ने अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दिया. जिससे विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया है. सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश राय विद्यालय पहुंचे. लेकिन बच्चे व अभिभावकों ने ताला नहीं खोला. प्राप्त समाचार के अनुसार विद्यालय में वर्ग 6 से […]
मुंगेर: सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय नवादा शंकरपुर में मंगलवार को बच्चों एवं अभिभावकों ने अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दिया. जिससे विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया है. सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश राय विद्यालय पहुंचे. लेकिन बच्चे व अभिभावकों ने ताला नहीं खोला.
प्राप्त समाचार के अनुसार विद्यालय में वर्ग 6 से 8 तक के कक्षा को बंद कर दिया है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पुरी तरह बाधित है. मंगलवार को आक्रोशित बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने विद्यालय में तालाबंदी कर दी. बच्चों का आरोप था कि जब हमारी कक्षा की पढ़ाई बंद है तो अन्य कक्षाओं की पढ़ाई भी बंद किया जाय. अन्यथा वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों का स्थानांतरण किसी अन्य विद्यालय में किया जाय.
छात्र रूबी कुमारी, रितिका कुमारी, निकिता कुमारी, शुभम कुमार, अभिभावक प्रकाश यादव, रानी देवी, शंकर प्रसाद यादव, अरुण यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. सूचना पर बीइओ कमलेश राम, प्रखंड साधन सेवी नवनीत विमल, संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक उदय शंकर सिंह विद्यालय पहुंचे और बच्चों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन बच्चे जिद पर अड़े रहे कि दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित कर पढ़ाई प्रारंभ करायी जाय. काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण एवं बच्चों ने विद्यालय का ताला नहीं खोला.
क्या है मामला
अप्रैल माह में एक के बाद एक भूकंप के झटकों से विद्यालय का भवन पूरी तरह जजर्र हो गया. जिसके कारण वर्ग 6 से 8 तक की कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. जिसके कारण कक्षा 6 के 37, कक्षा 7 के 25 एवं कक्षा 8 के 18 बच्चों की पढ़ाई महीनों से बंद हो गया.
कहती हैं प्रधानाध्यापिका
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शर्मिला कुमारी ने कहा कि भवन जजर्र होने एवं बच्चों की पढ़ाई बंद रहने के संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement