34 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गेहूं खरीद को लेकर 41 पैक्स व 2 व्यापार मंडल का चयन, पहले दिन 26 क्विंटल हुई खरीददारी

सरकारी मूल्य 2425 रूपया प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद शुरू हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुंगेर

———————

जिले में पहली अप्रैल से गेहूं की खरीदारी शुरू हो गयी है. पहले दिन ही तीन पैक्स ने तीन किसानों से 26 क्विंटल गेहूं की खरीदारी सरकार द्वारा निर्धारित 2425 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीद किया. इधर सहकारिता विभाग ने सभी चयनित पैक्स और व्यापार मंडल को अपने-अपने क्षेत्र में इसको लेकर किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक गेहूं खरीदने का निर्देश दिया है.

41 पैक्स और 2 व्यापार मंडल को गेहूं खरीद की स्वीकृति

वित्तीय वर्ष 2025-26 में गेहूं खरीदने के लिए 60 पैक्स व व्यापार मंडल का चयन किया गया. लेकिन मात्र 43 समिति के पास ही कैश क्रेडिट खाता है. जिसके कारण उनको ही गेहूं खरीदने की स्वीकृति सहकारिता विभाग ने दी है. जिसका ऑन लाइन चयन विभाग स्तर से हुआ था. सरकारी मूल्य 2425 रूपया प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद शुरू हो गयी. पहले दिन कुल 3 किसानों से 26 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले तीन जमालपुर प्रखंड के इटहरी पैक्स द्वारा एक किसान से 8 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी. जबकि तारापुर प्रखंडके खैरा पैक्स ने एक किसान से 10 क्विंटल और टेटियाबंबर प्रखंड के टेटिया पैक्स ने एक किसान से 8 क्विंटल गहूं की खरीद की है. 15 जून तक न्यूतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जायेगी.

न्यूनतम समर्थन मूल्य में किया गया है 150 रूपया बढोतरी

इस बार भी निबंधित किसानों से ही गेहूं की खरीद होगी. न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में अधिप्राप्ति की घोषित नयी व्यवस्था के तहत रैयत एवं गैर रैयत किसानों से अधिप्राप्ति की अधिकतम सीमा समाप्त कर दी गयी है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक अप्रैल से 15 जून तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद करने की अधिसूचना जारी किया है. फसल खरीद की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पूरी की जायेगी. प्रति वर्ष बढ़ी गेहूं की कीमत पर अगर नजर डाले तो 2021 में 1900 रुपए प्रति क्विंटल, 2022 में 2015 रुपये प्रति क्विंटल, 2023 में 2125 रुपये प्रति क्विंटल, 2024 में 2275 रुपए प्रति क्विंटल और 2025 में 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य है.

जिले में 34143 हेक्टयर गेहूं की गयी है खेती

जिले में 34143 हेक्टेयर में गेहूं फसल की खेती हुई है और फसल भी अच्छी होने की उम्मीद है. लेकिन अभी गेहूं की कटनी और उसकी तैयारी की रफ्तार काफी धीमी है. संभावना है कि एक सप्ताह के बाद गेहूं फसल की कटनी और तैयारी तेज हो जायेगी. जिसके बाद गेहूं अधिप्राप्ति की प्रक्रिया भी तेज होने की उम्मीद है.

पिछले वर्ष गेहूं अधिप्राप्ति में पिछड़ गया था जिला

मुंगेर के किसान सरकार के पास गेहूं बेचने में दिलचस्पी नहीं लेते है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मुंगेर जिला को 5957 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन मात्र 27.5 एमटी की गेहूं की खरीद हो पायी थी. जबकि पिछले वर्ष भी गेहूं की अच्छी पैदावार जिले में हुई थी. लेकिन बिचौलिया और सरकारी उदासीनता के कारण किसान सरकार के पास गेहूं नहीं बेचने आयी और बिचौलिया के माध्यम से व्यपारियों के हाथ अपनी गेहूं के उपज को बेच दिया.

कहते है अधिकारी

जिला सहकारिता पदाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद ने बताया कि सरकार इस बार किसानों को प्रति क्विंटल 150 रूपया बढ़ा कर दे रही है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे ऑनलाइन पंजीकरण कराकर अपने नजदीकी केंद्रों पर गेहूं बेचें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद से किसानों को बिचौलियों से बचने और उचित मूल्य प्राप्त करने का मौका मिलेगा.

——————————————

बॉक्स

——————————————

गेहूं खरीद के लिए किस प्रखंड में कितना अधिकृत है केंद्र

प्रखंड का नाम अधिकृत पैक्स अधिकृत व्यापार मंडल

असरगंज 01 00

बरियारपुर 02 00

धरहरा 08 01

हवेली खड़गपुर 11 01

जमालपुर 02 00

संग्रामपुर 03 00

तारापुर 09 00

टेटियाबंबर 05 00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel