12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआरपी के क्राइम मीटिंग में खोए हुए 40 मोबाइल उनके स्वामित्व को सौंपा

श्रावणी मेला के दौरान इस वर्ष रेल जिला जमालपुर में कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई.

जमालपुर. श्रावणी मेला के दौरान इस वर्ष रेल जिला जमालपुर में कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई. वहीं जुलाई माह में रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 37 मोबाइल, तीन हजार 300 नगद, एक देसी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद किया. उक्त बातें रेल जिला जमालपुर के रेल पुलिस अधीक्षक रमन कुमार चौधरी ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग के दौरान कही. उन्होंने बताया कि जुलाई में कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि इस दौरान 11 वारंट एवं तीन कुर्की-जब्ती का निष्पादन किया गया. मध्य निषेध अधिनियम के तहत जुलाई में कुल 6 कांड प्रतिवेदन हुए. जिसमें लगभग 158 लीटर विदेशी एवं 110 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. इसमें चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं जुलाई में विशेष अभियान के तहत 37 मोबाइल, 3,300 नगद, एक देसी पिस्टल एवं दो मैगजीन बरामद किया गया. उन्होंने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देश का अनुपालन करने को लेकर थानाध्यक्षों को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत अगर शिथिलता पाई जाती है तो संबंधित थाना अध्यक्ष की लापरवाही मानी जाएगी. उन्होंने बरामद एवं विमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने के साथ इस कार्य में होता ही बरतने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जहर खुरानी के कांडों पर नियंत्रण के लिए पिछले 10 वर्षों के आरोपित अभियुक्त का सत्यापन करने, थाना अभिलेख में संधारित कर सभी रेल पुलिस निरीक्षक, रेल पुलिस उपाध्यक्ष को इसकी जांच करने, सभी आरोपितों का फोटो प्राप्त कर उसे सभी स्थानों पर चिपकाने तथा नशा खुरानी से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. सभी रेल थानाध्यक्ष को कांड एवं गवाहों से संबंधित लंबित वारंट, कुर्की का प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चला कर निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त बाहरी राज्य या जिला से प्राप्त शून्य प्राथमिक को 48 घंटे के अंदर दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ करने को कहा. लावारिस सामानों की बरामद की मामले में सामान के स्वामी की पहचान कर विधि सम्मत आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रेल थाना का गठन किया गया तथा पुलिस मुख्यालय एवं अन्य स्रोत से उपलब्ध कराए गए बाल को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए सुल्तानगंज एवं अन्य रेलवे स्टेशनों पर प्रतिनयुक्त किया गया. क्राइम मीटिंग के बाद 40 मोबाइल को उनके स्वामी के सुपुर्द किया गया. मौके पर किऊल के रेल पुलिस उपाधीक्षक एजाज हाफिज मनी, झाझा की रेल अंचल निरीक्षक प्रमिला, डीसीबी शाखा प्रभारी इंतखाब अहमद, जमालपुर रेल थाना अध्यक्ष स्वराज कुमार, किऊल रेल थाना अध्यक्ष मधुसूदन पासवान, झाझा के वीरेंद्र कुमार, नवादा के बृज बल्लभ प्रसाद निराला, शेखपुरा के योगेंद्र प्रसाद, बड़हिया के श्याम नंदन चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel