मुंगेर
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जिला और रेंज में अवधी पूर्ण करने वाले सिपाहियों का विरमित होने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुंगेर जिला पुलिस बल से 350 सिपाहियों को विरमित कर दिया है. लेकिन उनके स्थान पर योगदान करने के लिए दूसरे जिलों से विरमित हुए सिपाही नहीं पहुंच रहे हैं. अब तक मात्र 100 सिपाहियों ने ही योगदान किया है. जिसके कारण थाना में पुलिस बलों का संख्या बल कम हो गयी है. जिसका असर थाना से लेकर फिल्ड में देखने को मिल रहा है. हालांकि पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस माह के अंत तक सबकुछ ठीक हो जायेगा.दूसरे जिले से योगदान करने नहीं पहुंच रहे पुलिसकर्मी
जिले में अपने कार्यकाल की अवधी छह वर्ष पूरा करने पर मुंगेर पुलिस जिला बल में शामिल 350 सिपाहियों का तबादला मुख्यालय के आदेश पर किया गया है. 255 से अधिक सिपाहियों को विरमित भी किया जा चुका है. लेकिन मुंगेर जिला में दूसरे जिला के जिन सिपाहियों को तबादला किया गया है. वे योगदान करने नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके कारण परेशानी काफी बढ़ गयी है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि धीरे-धीरे यहां दूसरे जिले से विरमित होकर सिपाही योगदान करने पहुंच रहे है. अब तक 100 से अधिक सिपाहियों ने जिला बल में अपना योगदान कर दिया है. महीने के अंत तक सभी योगदान कर देंगे.थाना से लेकर फिल्ड तक में देखा जा रहा असर
बताया गया कि अचानक 350 सिपाहियों के तबादले से थाना से लेकर फिल्ड तक असर देखा जा रहा है. थाना में जहां अचानक सिपाही के संख्या बल में कमी होने से थाना के सिरिस्ता से लेकर अन्य कागजी कामों पर इसका असर देखा जा रहा है. थाना में शेष बचे सिपाहियों के कंधों पर सभी कार्य का बोझ पड़ गया है. इतना ही नहीं फिल्ड में भी सिपाहियों के कमी का असर देखने को मिल रहा है. थाना से निकलने वाले गश्ती पर भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है. एक थानाध्यक्ष ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि संख्या बल कम होने से थाना के कामकाज, विधि व्यवस्था संधारण और गश्ती पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है.कहते हैं पुलिस अधीक्षक
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दूसरे जिलों से स्थांतरित सिपाही जिले में योगदान कर रहे है. अब तक 100 से अधिक सिपाही योगदान कर चुके है. इस माह के अंत यहां से जितना सिपाही विरमित हुए है, उतना सिपाही यहां अपना योगदान दे देंगे. नये बैंच की बहाली में मुंगेर जिला पुलिस बल को 303 सिपाही मिले है. जिसमें शामिल पुरुष सिपाही का भागलपुर और महिला सिपाही का जमुई में ट्रैनिंग चल रहा है. ट्रेनिंग पूरा होने पर सभी जिला बल में शामिल होकर काम करने लगेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

