मुंगेर / बरियारपुर —————————————– केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को जिले के बरियारपुर प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया. साथ ही कुल 180 करोड़ की लागत से 327 योजनाओं का एकीकृत रूप से उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस मौके पर मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार यादव, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी निखिल धनराज मुख्य रूप से मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री व उप मुख्यमंत्री ने फीता काट कर जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया. वहीं रिमोट दबा कर एकीकृत रूप से कुल 327 योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया गया. जिसमें 83 योजना का उद्घाटन एवं 244 योजनाओं का आधारशिला रखा गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मंत्री द्वय ने भवन के विभिन्न कक्षों में जाकर उसका अवलोकन किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्घ कराने का निर्देश दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि अब बरियारपुर के लोगों को सभी प्रकार के इलाज व जांच की सुविधा यहीं पर मुहैया कराई जायेंगी. यहां आम लोगों के लिए 254 तरह की दवाएं उपलब्ध है. विदित हो कि आज जिन योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया, उसमें शिक्षा विभाग की 346.47 लाख की 13 योजनाओं का उद्घाटन तथा 332.93 लाख की 12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जबकि स्वास्थ्य विभाग के 769 लाख की एक योजना का उद्घाटन किया गया. साथ ही पथ निर्माण विभाग की 2100.16 लाख की एक योजना का शिलान्यास, ग्रामीण कार्य विभाग (मुंगेर) की 697.81 लाख की 4 योजनाओं का उद्घाटन व 1509.86 लाख की 5 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. ग्रामीण कार्य विभाग (खड़गपुर-तारापुर) 4.85.52 लाख की 3 योजनाओं का उद्घाटन तथा 3310.72 लाख की 5 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. ऊर्जा विभाग के 90 लाख की 1 योजना, नगर विकास एवं आवास विभाग (मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास) के 24.5 लाख के 02 योजनाओं का उद्घाटन एवं 3680.73 लाख के 67 योजनाओं तथा नगर विकास एवं आवास विभाग (नगर निगम, मुंगेर) के 2709.81 लाख की 125 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मंत्री द्वय ने नगर विकास एवं आवास विभाग (नगर परिषद जमालपुर) के 746.74 लाख की 36 योजनाओं का उद्घाटन तथा 333.80 लाख की 26 योजनाओं का शिलान्यास किया. जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग (नगर परिषद खड़गपुर) के 532.57 लाख की 25 योजना, पंचायती राज विभाग (जिला परिषद, मुंगेर) के 55.50 लाख की राशि के एक योजना का उद्घाटन तथा 274.78 लाख की 4 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. जदयू के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण पोद्दार, महापौर कुमकुम देवी, डीडीसी अजीत कुमार, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

