मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-वन के नामांकन के तहत अब तक दो मेधा सूची प्रकाशित की जा चुकी है. इसके आधार पर कुल 24,239 विद्यार्थियों ने नामांकन करा लिया है. अब तीसरी मेधा सूची सीनेट चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रकाशित की जायेगी. माना जा रहा है कि 17 अगस्त को तीसरी मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. विदित हो कि एमयू की ओर से स्नातक सेमेस्टर-एक में नामांकन को लेकर प्रकाशित दूसरी मेधा सूची में कुल 4481 विद्यार्थियों के शामिल किया गया था. इस सूची के आधार पर एक अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसके आखिरी तिथि आठ अगस्त तक का पहली व दूसरी मेधा सूची को मिलाकर कुल 24239 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. इसमें कला संकाय के 19,870, विज्ञान संकाय के 3970 तथा वाणिज्य संकाय के 339 विद्यार्थी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

