प्रतिनिधि, मुंगेर सदर एक ओर जहां जगह के अभाव में कई प्रखंडों में कार्यालय भवन तक नहीं है. वहीं दूसरी ओर सदर प्रखंड पर कार्यालय परिसर में बने र्क्वाटर देखरेख के अभाव में खंडहरों में तब्दील हो गया है. जिसके कारण प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों को किराये के मकान में रहना पर रहा है. सदर प्रखंड कार्यालय में अबतक पचास प्रखंड विकास पदाधिकारी अपना योगदान दे चुके है.
जिले के सभी प्रखंडों के सदर प्रखंड कार्यालय का क्षेत्र काफी अधिक है. इसी कारण से यहां कार्यालय के साथ-साथ पदाधिकारी व कर्मियो के लिए क्वार्टर का निर्माण कराया गया. लेकिन बीते दस वर्षो से यहां के क्वार्टरों में पदाधिकारी व कर्मी नहीं रहते है. जिसके कारण क्वार्टर खंडहरों में तब्दील हो गया है.
यहां तक कि असमाजिक तत्वों द्वारा क्वार्टरों में लगे दरवाजे व खिड़की को भी उखाड़ लिया गया है. यदि सभी क्वार्टरों का फिर से मरम्मत करा दिया जाय तो उसमें फिर से प्रखंड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी रहने लगेंगे. साथ ही उन्हें रहने के लिए किराये का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. क्वार्टर की मरम्मत के लिए पूर्व में बीडीओ द्वारा कई बार भवन निर्माण विभाग को लिखा गया. लेकिन अब तक क्वार्टरों की मरम्मत नहीं हो पायी है. कहते हैं पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि क्वार्टर की यदि मरम्मति हो जाय तो यहां पर सभी पदाधिकरी व कर्मी असानी से रह सकते है. इसके लिए भवन निर्माण विभाग को लिखा जायेगा.