– ऋषिकुंड में बनेगा भव्य प्रवेश द्वार, कुंड व पार्क का होगा निर्माण मुंगेर. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ऋषिकुंड पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. 21 करोड़ 10 लाख 15 हजार की लागत से इसका विकास होगा और पर्यटन विभाग ने प्रथम किस्त के तौर पर इसके लिए 10 करोड़ की राशि रिलिज भी कर दिया. टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही ऋषिकुंड को विकसित करने का काम शुरू हो जायेगा. जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि पांच फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऋषिकुंड का भ्रमण किया था. जिला प्रशासन की और से उनको ऋषिकुंड के विकास के लिए तैयार डीपीआर का प्रजेन्टेशन दिखाया था. वहां की प्राकृतिक छटा और प्रजेन्टेशन देख मुख्यमंत्री प्रभावित होकर ऋषिकुंड के विकास की घोषणा किये थे. ऋषिकुंड के सौंदर्यीकरण का नोटिफिकेशन सरकार द्वारा 24 फरवरी को जारी किया गया. ऋषिकुंड के सौंदर्यीकरण का काम पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया जायेगा. इसके लिए सरकार ने 21 करोड़ 10 लाख 15 हजार के डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. जबकि प्रथम किश्त के रूप में 10 करोड़ रुपये भी रिलीज कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि पहाड़ की तड़ाई में स्थित मनोरम छठा बिखेरती गर्म जल के लिए प्रसिद्ध ऋषिकुंड में एडमिन बिल्डिंग, साईट का विकास, कुंंड के चारों ओर सिढियां एवं कोरिडोर कभर्ड, स्टोन जाली, प्रवेश द्वार, शौचालक, दुकान, दोनों कुंड का जीर्णोद्धार किया जायेगा. जबकि पॉर्किंग, गजियो फाउंडेशन, पंपिंग एवं हिटिंग सिस्टम लगाया जायेगा. यहां पर्यटकों को बैठने के लिए सिटिंग बैच लगाया जायेगा. जबकि भव्य पॉर्क का भी निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि ऋषिकुंड का जो प्रवेश द्वार बनेगा वह काफी आकर्षक होगा. इसके अलावे भी कई कार्य किये जायेंगे. सभी कार्य 18 माह के अंदर पूरा किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है