9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा के दूसरे दिन 186 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा के दूसरे दिन 186 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा नौ सितंबर से 27 केंद्रों पर शुरू हो गयी है. दूसरे दिन की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में आयोजित की गयी. जिसमें कुल 14,513 परीक्षार्थियों में से 14,327 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 186 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया. स्नातक सेमेस्टर-4 की दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में एमजेसी के ग्रुप-सी में शामिल राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, संस्कृत विषयों के पेपर-5 की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 7,200 परीक्षार्थियों में से 7,099 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. 101 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप-डी में शामिल इतिहास, आइआरपीएम, पाली, संगीत, समाजशास्त्र, उर्दू विषयों के पेपर-5 की परीक्षा आयोजित की गयी. कुल 7,313 परीक्षार्थियों में से 7,228 परीक्षार्थी उपस्थित व 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. गुरुवार को तीसरे दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में एमजेसी के ग्रुप-ए में शामिल वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, भूगोल, गणित, भौतिकी, जंतु विज्ञान के पेपर-6 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप-बी में शामिल एआइएच, बांग्ला, हिंदी, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, गांधी विचार विषयों के पेपर-6 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel