21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दीक्षांत समारोह में चयनित 147 विद्यार्थियों को मिलेगा मेडल व प्रमाण पत्र

मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 22 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान करेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 22 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान करेंगे. कार्यक्रम के दौरान एमयू के विभिन्न सत्रों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इनमें से सभी शैक्षणिक सत्रों के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्यपाल गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुलपति व अन्य अधिकारियों के हाथों मेडल प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम स्थल पर ही प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. बताया गया कि दीक्षांत समारोह के लिए कुल 585 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. समारोह में अलग-अलग शैक्षणिक सत्रों के कुल चयनित 147 विद्यार्थियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसकी सूची पहले ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इन शैक्षणिक सत्रों के विद्यार्थी होंगे शामिल

एमयू के दूसरे दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर, विधि स्नातक, बीएड, बीबीए, बीसीए तथा बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न शैक्षणिक सत्रों में उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल होंगे. इस क्रम में बायोटेक्नोलॉजी के शैक्षणिक सत्र 2020-23 तथा 2021-24, बीसीए शैक्षणिक सत्र 2020-23 तथा 2021-24, बीएड शैक्षणिक सत्र 2022-24, स्नातक शैक्षणिक सत्र 2021-24, स्नातकोत्तर शैक्षणिक सत्र 2021-23 तथा 2022-24, विधि स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2020-23 तथा 2021-24 व बीबीए के शैक्षणिक सत्र 2020-23 तथा 2021-24 के विद्यार्थी शामिल होंगे.

सफेद कुर्ता-पायजामा या धोती पहनेंगे छात्र

मुंगेर. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ड्रेस कोड भी तय कर रखा है. विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड का पालन करना होगा तथा वे ड्रेस की व्यवस्था खुद करेंगे. इसके तहत छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा पहन कर आएंगे. जबकि छात्राएं लेयम येलो साड़ी-लाल ब्लाउज अथवा पीला कुर्ती और सफेद सलवार पहनकर शामिल होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel