संग्रामपुर. बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर बेखौफ होकर अपना धंधा चला रहे हैं. मंगलवार की देर रात, गुप्त सूचना के आधार पर संग्रामपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मकनपुर चौक के पास एक स्विफ्ट कार से 138 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक तस्कर बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी करने वाला है. इसी सूचना पर पुलिस ने मकनपुर चौक पर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. इसी दौरान, झारखंड नंबर (जेएच-10वी-5082) की एक स्विफ्ट कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें से 138 लीटर महुआ शराब मिली. बताया गया कि यह शराब बेलहर थाना क्षेत्र के बगधसब्बा से लाई जा रही थी और इसे शंभुगंज थाना क्षेत्र के वैद्यपुर में पहुंचाया जाना था. पुलिस ने हरपुर थाना क्षेत्र के तीन माइल निवासी अंकुर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से शराब तस्करी में शामिल था. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है. पुलिस ने शराब से भरी कार को भी जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

