36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर की चपेट में मुंगेर, पारा लुढ़क कर पहुंचा 10 डिग्री सेल्सियस

अगले दो दिनों में और गिरेगा तापमान, पछुआ हवा तेज चलने की संभावना सरकार से मिला आवंटन, कंबल व वस्त्र खरीदने की प्रक्रिया हुई प्रारंभ लकड़ी के लिए नहीं मिला आवंटन तो कैसे जलेगा गरीबों के लिए अलाव मुंगेर : मुंगेर जिला शीतलहर की चपेट में आ चुका है. 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार […]

  • अगले दो दिनों में और गिरेगा तापमान, पछुआ हवा तेज चलने की संभावना
  • सरकार से मिला आवंटन, कंबल व वस्त्र खरीदने की प्रक्रिया हुई प्रारंभ
  • लकड़ी के लिए नहीं मिला आवंटन तो कैसे जलेगा गरीबों के लिए अलाव
मुंगेर : मुंगेर जिला शीतलहर की चपेट में आ चुका है. 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा एवं आसमान में बादल छाये रहने से जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जिसके कारण आम जन जीवन के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. इतना ही नहीं बाजार पर भी ठंड का बुरा असर देखा गया. ठंड ने स्कूली बच्चों के साथ ही गरीब, लाचार एवं दैनिक मजदूरी करने वालों को अधिक प्रभावित किया है.
बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह से ही सूर्य नहीं निकला. जिसके कारण सुबह में ही शाम का एहसास लोगों को होने लगा. दिन भर स्थिति एक समान रही. एक बार भी लोगों ने भगवान भास्कर का दर्शन नहीं किया.
जबकि शाम होते ही शीतलहर ने लोगों को परेशान कर दिया. माना जा रहा है कि इस वर्ष की सबसे अधिक ठंड बुधवार को ही रहा. मौसम विभाग की माने तो तापमान में गिरावट जारी रहेगा. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहेगा और हवा भी तेज चलेगी. 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
जिससे ठंड में और अधिक इजाफा होगा और सर्दी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होगा. कुल मिला कर ठंड के कारण स्थिति असामान्य हो गयी है. जिसने आम लोगों के दिनचर्या पर बुरा असर डाला है. अधिक मात्रा में गर्म कपड़ा पहन कर ही लोग बाहर निकल रहे हैं. काम नहीं होने की स्थिति में लोग घरों से भी बाहर नहीं आ रहे हैं.
स्कूली बच्चों के साथ ही दैनिक मजदूरों की बढ़ी परेशानी : ठंड से स्कूली बच्चों के साथ ही गरीब तबके के लोग और दैनिक मजदूरों की परेशानी बढ़ गयी है. सर्दी में बच्चों को खुली रिक्शा व अन्य वाहनों से स्कूल जाना पड़ रहा है.
लेकिन स्कूल के समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. जो स्कूल सामान्य तौर पर 8 बजे खुलती है. इसके लिए बच्चों को घर से 7 बजे सुबह ही निकलना पड़ता है. सैकड़ों बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से शहर के विद्यालय में पहुंचते हैं. उसे तो सुबह 6:30 बजे से तैयार रहना पड़ता है.
क्योंकि अमूमन एक ऑटो पर 10 बच्चों से अधिक सवार होता है और अलग-अलग स्थानों से बच्चों को उठाना पड़ता है. आम लोगों का कहना है कि स्कूल के समय में परिवर्तन करने की जरूरत है. इतना ही नहीं ठंड ने फुटपाथ पर रहने वाले गरीब व लाचार के साथ ही दैनिक मजदूरों की परेशानी अत्यधिक बढ़ गयी है.
कंबल व वस्त्र खरीद के लिए मिला आवंटन : मुंगेर. ठंड को देखते हुए सरकार की ओर से जिला को कंबल एवं वस्त्र खरीदने के लिए आवंटन प्राप्त हुआ है. बताया जाता है कि सामाजिक सुरक्षा विभाग को कंबल खरीद के लिए जहां 1 लाख 70 हजार 200 रुपये आवंटन दिया गया है.
जिससे 259 कंबल खरीदने का लक्ष्य है. जबकि वस्त्र खरीदने के लिए 2 लाख 80 हजार रुपये उपावंटन मिला है. बताया जाता है कि इन पैसों से कंबल व वस्त्र खरीद कर सबसे पहले भिक्षुक के बीच वितरित किया जायेगा.
उसके बाद अत्यधिक गरीब व असहायों के बीच उसका वितरण किया जायेगा. इसी राशि में सभी प्रखंडों के लिए भी कंबल व वस्त्र खरीद कर देने की योजना है. सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशिका अतुल कुमार ने बताया कि आवंटन प्राप्त हो चुका है. क्रय की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही जिलाधिकारी के निर्देश पर कंबल व वस्त्र खरीद कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जायेगा.
आवंटन के अभाव में सरकारी स्तर पर नहीं जलेगा अलाव
मुंगेर. ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके कारण फुटपाथ पर रहने वाले लाचार व असहाय की परेशानी काफी बढ़ गयी है. जबकि रिक्शा चालक, वाहन पकड़ने वाले यात्रियों की परेशानी भी बढ़ने लगी है.
ठंड बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा शहर के चौक-चौराहा के साथ ही वाहन पड़ाव, रिक्शा पड़ाव, यात्री पड़ाव, सदर अस्पताल सहित अन्य क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था होती थी. जबकि नगर निगम प्रशासन की ओर से भी रैन बसेरा एवं अन्य स्थानों पर अलाव का व्यवस्था किया जाता है.
लेकिन अबतक दोनों में किसी के तरफ से भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण सरकारी अलाव पर आश्रित लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. एसडीओ खगेश चंद्र झा ने कहा कि अबतक जिला को सरकार की ओर से अलाव के लिए कोई आवंटन नहीं मिला है. आवंटन प्राप्त होते ही स्थानों को चिह्नित कर अलाव जलाया जायेगा.
अगले पांच दिनों का संभावित तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम हवा की रफ्तार
गुरुवार 20 डिग्री से. 08 डिग्री से. 13 कि.मी
शुक्रवार 20 डिग्री से. 08 डिग्री से. 13 कि.मी
शनिवार 21 डिग्री से. 09 डिग्री से. 13 कि.मी
रविवार 22 डिग्री से. 11 डिग्री से. 13 कि.मी
सोमवार 24 डिग्री से. 11 डिग्री से. 12 कि.मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें