मुंगेर : विक्टा वाहन के धक्के में घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकासिम निवासी छीतन तांती की मौत रविवार को पटना में इलाज के दौरान हो गयी. सोमवार की सुबह शव गांव पहुंचते ही परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सदर प्रखंड कार्यालय से महज पांच कदम पर मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप से जाम हटाया गया.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में घायल की हुई मौत, विरोध में जाम व आगजनी
मुंगेर : विक्टा वाहन के धक्के में घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकासिम निवासी छीतन तांती की मौत रविवार को पटना में इलाज के दौरान हो गयी. सोमवार की सुबह शव गांव पहुंचते ही परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सदर प्रखंड कार्यालय से महज पांच कदम पर मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग को जाम कर […]
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह छीतन तांती के शव को पटना से चकासिम उसके गांव लाया गया. शव देखते ही परिजन एवं ग्रामीण उग्र हो गये शव के साथ मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
जाम के कारण इस मार्ग में वाहनों का परिचालन ठप हो गया और वाहन दूसरे मार्ग से चलने लगा. ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग में वाहन चालक अनियंत्रित होकर वाहन चलाते हैं. जिससे कारण दुर्घटना में वृद्धि हुई. लेकिन प्रशासन और पुलिस की तरफ से रफ्तार पर रोक नहीं लगाया जा रहा. जिसका शिकार टोटो चालक हुआ था.
चालक की मौत तो उसी दिन हो गयी थी. लेकिन छीतन तांती को गंभीर स्थिति में पटना ले जाकर इलाज कराया जा रहा था. गरीबी के बावजूद परिजनों ने खर्च किया. लेकिन वह नहीं बच सका. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये. जाम की सूचना पर करीब एक घंटे बाद सदर प्रखंड बीडीओ वीणा मिश्रा एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
क्या था मामला : 8 दिसंबर की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया मुरली पहाड़ निवासी योगेंद्र तांती अपना घर आ रहा था.
उसके टोटो पर एक सवारी चकासिम गांव निवासी छीतन तांती भी सवार था. सुजावलपुर के समीप तेज रफ्तार से आ रहे एक विक्टा वाहन ने टोटो को सामने से टक्कर मार दी थी. इस टक्कर में टोटो चालक की मौत मौके पर ही हो गयी थी. जबकि छीतन तांती का इलाज पटना में चल रहा था. हालांकि पुलिस ने विक्टा के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया था. जो शराब के नशे में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement