10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख संस्थान, प्रतिष्ठान व कारखानों की सुरक्षा का किया ऑडिट

मुंगेर : सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के प्रमुख संस्थान, प्रतिष्ठान व कारखानों का गुरुवार को सुरक्षा ऑडिट अभियान चलाया गया. डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा ऑडिट में वहां के सुरक्षा में कमियां और उस कमियों को दूर करने का मुआयना किया गया. सुरक्षा ऑडिट निरीक्षण में मिले तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट तैयार कर […]

मुंगेर : सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के प्रमुख संस्थान, प्रतिष्ठान व कारखानों का गुरुवार को सुरक्षा ऑडिट अभियान चलाया गया. डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा ऑडिट में वहां के सुरक्षा में कमियां और उस कमियों को दूर करने का मुआयना किया गया. सुरक्षा ऑडिट निरीक्षण में मिले तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट तैयार कर पुलिस अधीक्षक को सौंपा जायेगा.

बताया जाता है सुरक्षा ऑडिट को लेकर जिले के कई डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों को लगाया गया था. डीएसपी मुख्यालय मो. शिब्ली नोमानी ने न्यायालय के सुरक्षा का ऑडिट किया. इस दौरान कोर्ट हाजत एवं कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानों से पूछताछ की.
सुरक्षा में क्या खामियां मिली और वहां सुरक्षा के लिए जवानों के साथ ही कौन-कौन से संसाधनों की जरूरत है. उसका रिपोर्ट तैयार किया गया. इसी तरह एएसपी अभियान राणा नवीन ने योगाश्रम पहुंच कर वहां के सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट किया. जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा की जरूरत थी. इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से आश्रम द्वारा समुचित व्यवस्था किया गया था.
एएसपी हरिशंकर कुमार ने बहुराष्ट्रीय कंपनी आईटीसी पहुंच कर सुरक्षा ऑडिट किया. कंपनी द्वारा तैनात गार्ड से मिले और सुरक्षा को लेकर लगाये गये सीसीटीवी कैमरा का भी मूल्यांकन किया. जबकि यातायात डीएसपी मनोज कुमार सिन्हा ने रेल कारखाना का सुरक्षा ऑडिट किया. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा ऑडिट से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर पुलिस अधीक्षक को सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें