13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री की मांग को लेकर किया एनएच 80 जाम

बरियारपुर : बरियारपुर-सुल्तानगंज एनएच 80 मार्ग में नजीरा गांव घोरघट के समीप गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों ने एनएच 80 मार्ग को ढाई घंटे जाम रखा. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. घोरघाट क्षेत्र के दास टोला एवं नजीरा गांव के बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन द्वारा राहत […]

बरियारपुर : बरियारपुर-सुल्तानगंज एनएच 80 मार्ग में नजीरा गांव घोरघट के समीप गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों ने एनएच 80 मार्ग को ढाई घंटे जाम रखा. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. घोरघाट क्षेत्र के दास टोला एवं नजीरा गांव के बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराने पर आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया.

बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि हमलोगों को खुले आसमान के नीचे वर्षा के पानी में जिंदगी गुजारना पड़ रहा है. कई दिनों से बाल बच्चों के साथ रूखे-सूखे खाकर भूखे पेट रह रहे हैं. कोई भी राहत सामग्री अभी तक सरकारी स्तर पर उपलब्ध नहीं करवायी गयी है. यहां तक कि पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है.
सड़क जाम की सूचना पर बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं जाम कर रहे लोगों को समझाया. लेकिन बाढ़ पीड़ितों ने पुलिस की एक न सुनी और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. तब सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा, अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों को समझाया.
एसडीओ ने कहा कि फिलहाल अभी सरकार की तरफ से कोई भी राहत सामग्री नहीं भेजी गई है. जैसे सरकार द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी वैसे ही बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किया जायेगा. तब जाकर बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम हटाया और यातायात सुचारु हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें