11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावरपुर में हुए पथराव मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज, 16 को भेजा गया जेल

मुंगेर : शहर के दिलावरपुर शाहजुबैर रोड में बुधवार को दो पक्षों में हुए पथराव मामले में कोतवाली (पूरबसराय) में तीन मामले दर्ज किये गये हैं. दो मामला दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराया गया है. जबकि एक मामला वहां तैनात सदर बीडीओ ने कराया है. जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है. […]

मुंगेर : शहर के दिलावरपुर शाहजुबैर रोड में बुधवार को दो पक्षों में हुए पथराव मामले में कोतवाली (पूरबसराय) में तीन मामले दर्ज किये गये हैं. दो मामला दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराया गया है. जबकि एक मामला वहां तैनात सदर बीडीओ ने कराया है. जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है. इस मामले में बनाये गये सभी 16 नामजदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जिसमें से 10 गिरफ्तार आरोपित नाबालिग हैं. उन्हें रिमांड होम भेजा गया, वहीं छह लोगों को मुंगेर जेल भेजा गया है. बताया जाता है कि बुधवार को दिलावरपुर शाहजुबैर रोड में दो पक्षों में जमकर मारपीट एवं पथराव हुआ था. जिसे लेकर पूरबसराय ओपी में शांति समिति की बैठक भी बुलायी गयी और मुहल्ला कमेटी भी बनायी गयी. लेकिन इस विवाद के कारण उत्पन्न हुए विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन खासा नाराज है. जिसके कारण दोनों पक्षों के अलावे प्रशासनिक स्तर पर भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है.
एक मुकदमा का सूचक दिलावरपुर का निवासी मो आफताब है. जिसमें उसने 7 लोगों को नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया. जबकि दूसरा मुकदमा शाहजुबैर रोड काली स्थान निवासी अनिस कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है. जिसमें 9 नामजद एवं अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. इधर तीसरा मुकदमा सदर बीडीओ वीणा मिश्रा के बयान पर दर्ज किया गया है. जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है.
कहते हैं एएसपी
एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि बीडीओ के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में जिन 16 लोगों को नामजद किया गया है. गिरफ्तारी होने वालों में 10 नाबालिग हैं. उन्हें न्यायालय के आदेश पर रिमांड होम भेजा गया. जबकि अन्य छह आफताब आलम, आफताब, पिंटू, अमित कुमार, टीपू कुमार एवं ऋतिक कुमार को न्यायालय के आदेश पर मुंगेर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उसमें कई तीनों मामले में नामजद हैं. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें