तारापुर : तारापुर थाना पुलिस द्वारा बालू से लदे 4 ओवरलोडेड वाहन को जब्त किया गया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने जिला खनन एवं परिवहन विभाग को पत्र भेजकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. क्योंकि पुलिस विभाग ओवरलोडेड वाहन व अवैध खनिज के विरुद्ध सीधे तौर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकती है.
Advertisement
ओवरलोडेड बालू लदे चार वाहन को किया जब्त
तारापुर : तारापुर थाना पुलिस द्वारा बालू से लदे 4 ओवरलोडेड वाहन को जब्त किया गया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने जिला खनन एवं परिवहन विभाग को पत्र भेजकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. क्योंकि पुलिस विभाग ओवरलोडेड वाहन व अवैध खनिज के विरुद्ध सीधे तौर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकती […]
तारापुर क्षेत्र में बालू के अवैध खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर प्रशासन के नाक नीचे होता आ रहा है. 1 जुलाई से सरकार के स्तर से ही खनन का कार्य को रोक दिया गया है. स्थानीय सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के अनुसार जब से पुलिस ने सीधे प्राथमिकी दर्ज करना बंद कर दिया है तब से खनन विभाग के अधिकारी की भी मनमानी बढ़ गई है.
यह खुलेआम चर्चा है कि पुलिस द्वारा पकड़े गये अवैध खनिज एवं ओवरलोडेड वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करने का दोहरा पैमाना है. जब्त किये गये वाहन के मालिक के बातों पर विश्वास करें तो विभागीय अधिकारी के दलाल द्वारा उनसे मैनेज करने के सुझाव दिये जाते हैं. विभागीय अधिकारी से मैनेज करने से उन्हें ओवरलोडिंग अथवा खनिज की रॉयल्टी टैक्स जमा कर निजात मिल जाती है और यदि बात नहीं बनी तभी प्राथमिकी दर्ज होती है.
पुलिस द्वारा सीधे प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के कारण अब संबंधित विभाग की मांग भी बड़ी हो गयी है. जानकारों के अनुसार यह यक्ष प्रश्न है कि जब सरकार ने 1 जुलाई से खनन का कार्य बंद कर दिया गया है तो फिर नदियों से सोमवार को भी दिन भर किस प्रकार बालू का उत्खनन व परिवहन होता रहा. सोमवार को जब्त किये गये चार वाहनों में तीन हायवा ट्रक और एक ट्रैक्टर है. जिस पर अवैध बालू लदा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement