मुंगेर : जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास शक्तिशाली बम मिलने की सूचना है. बम मिलने की सूचना से इलाके में अफरातफरी मच गयी है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.
जानकारी के मुताबिक, मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर-सरौन गांव के बीच शनिवार की सुबह एक शक्तिशाली बम तारापुर के पूर्व उपप्रमुख विनोद कुमार सिंह के बाशा पर रखा गया है. बम मिलने की सूचना से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है. बम मिलने की सूचना मिलने पर तारापुर के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार एवं सहायक सुशील कुमार मौके पर पहुंच गये हैं. बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गयी है. बम को देखने के लिए आसपास के लोग मौके पर पहुंच रहे हैं. वहीं, पुलिस इलाके को खाली कराने में जुटी है.