18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असहनीय गर्मी में विलंब परिचालन से और भी कष्टप्रद बनी रेल यात्रा

जमालपुर : भारतीय रेल के इतिहास में संभवतः पहली बार केरला एक्सप्रेस में पिछले दिनों उस समय चार रेल यात्रियों की चलती ट्रेन में मौत हो गयी थी, जब इस भीषण और असहनीय गर्मी के मौसम में ट्रेन को अनावश्यक रोके रखा गया था. इस घटना से भले ही दूसरे जगह कुछ सीख ली गयी […]

जमालपुर : भारतीय रेल के इतिहास में संभवतः पहली बार केरला एक्सप्रेस में पिछले दिनों उस समय चार रेल यात्रियों की चलती ट्रेन में मौत हो गयी थी, जब इस भीषण और असहनीय गर्मी के मौसम में ट्रेन को अनावश्यक रोके रखा गया था. इस घटना से भले ही दूसरे जगह कुछ सीख ली गयी हो.

परंतु मालदा रेल मंडल के ऑपरेटिंग विभाग के सक्षम अधिकारियों ने अभी भी यात्रियों को भाग्य भरोसे ही छोड़ दिया है. क्योंकि इतनी गर्मी के बावजूद क्यूल जमालपुर भागलपुर रूट की ट्रेन यत्र-तत्र रुक कर अनिश्चित विलंब से चलती है. ऐसा ही मामला सोमवार को भी बना रहा. जब यहां सिकंदराबाद से चलकर दरभंगा तक जाने वाली 07007 डाउन पूजा स्पेशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 6 घंटे अनिश्चित विलंब से 15:45 बजे पहुंची.
इस ट्रेन से यात्रा करने वाले कई यात्रियों ने बताया कि गया में यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से मात्र 2 घंटे 54 मिनट लेट थी. परंतु नवादा आते जाते यह ट्रेन 4 घंटा 33 मिनट लेट हो गयी और किऊल रेलवे स्टेशन 5 घंटा 19 मिनट विलंब से चलकर पहुंची. यात्रियों का कहना था कि कई स्थानों पर अनावश्यक रूप से एसीपी (चेन पुलिंग) किया गया. जिसके कारण ट्रेन लगातार लेट होती चली गयी.
इसके अतिरिक्त सोमवार को हावड़ा से चलकर जमालपुर पहुंचने वाली 13071 अप सुपर एक्सप्रेस प्रातः 7:25 बजे के बजाय अपराह्न 13:50 बजे पहुंची. ऐसा ही हाल 53043 अप हावड़ा राजगीर तेज सवारी का रहा, जो मध्य रात्रि 12:08 बजे के बजाय पूर्वाह्न 10:00 बजे पहुंची. 05522 अप सहरसा जमालपुर स्पेशल 8:00 के बजाय 11:30 बजे आयी. जिसके कारण 53615 आप जमालपुर गया सवारी गाड़ी भी लगभग 4 घंटे विलंब से गया के लिए रवाना हो पाई. 13023 अप हावड़ा गया एक्सप्रेस भी प्रातः 5:45 बजे के बजाय अपराह्न 12:20 बजे जमालपुर पहुंची.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel