13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संचय व संरक्षण पर बनी योजना

संग्रामपुर : प्रखंड पंचायत समिति की विशेष बैठक सोमवार को प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर मांझी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई. बैठक में इन दिनों गंभीर पेयजल संकट के निराकरण के लिए जल संचय एवं इसके संरक्षण पर जोर दिया गया. बीडीओ सह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि पूरे राज्य […]

संग्रामपुर : प्रखंड पंचायत समिति की विशेष बैठक सोमवार को प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर मांझी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई. बैठक में इन दिनों गंभीर पेयजल संकट के निराकरण के लिए जल संचय एवं इसके संरक्षण पर जोर दिया गया. बीडीओ सह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में भीषण जल संकट की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा एक पत्र निर्गत कर निर्देश दिया गया है.

इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से इस संकट से निबटना है. बैठक शुरू होते ही प्रखंड प्रमुख भुनेश्वर मांझी ने सवाल उठाया कि पंचायत समिति की यह बैठक आखिर किसके निर्देश पर आयोजित की गयी है.
जबकि उनके द्वारा इस तरह का कोई आदेश निर्गत नहीं किया गया है. इस पर सभी पंचायत समिति सदस्य आक्रोशित हो गये एवं बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया. अधिकारियों के द्वारा समझाने बुझाने के बाद सभी सदस्य बैठक में शामिल हुए और विधिवत पूरे प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए जल संचय एवं संरक्षण के लिए सर्वसम्मति से योजनाओं का चयन किया गया.
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर सभी सदस्यों ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी को लिखित सूचना भेजी जाये. बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी राकेश रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुधीर कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें