11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं की फसल काटने के लिए भटक रहा प्रमोद

मुंगेर : दियारा क्षेत्र में फसल लूट व जमीन पर कब्जा को लेकर बंदूकें गरजती रहती हैं. जो जितना ताकतवर है, उसके कब्जे में उतनी ही जमीन है. जमीन में फसल कोई भी बोये लेकिन फसल पकने के बाद काटता वही है, जो ताकतवर है. यही कारण है कि दियारा क्षेत्र में दबंग व अपराधियों […]

मुंगेर : दियारा क्षेत्र में फसल लूट व जमीन पर कब्जा को लेकर बंदूकें गरजती रहती हैं. जो जितना ताकतवर है, उसके कब्जे में उतनी ही जमीन है. जमीन में फसल कोई भी बोये लेकिन फसल पकने के बाद काटता वही है, जो ताकतवर है.

यही कारण है कि दियारा क्षेत्र में दबंग व अपराधियों का साम्राज्य चलता रहा है. जिसके पास जितने हथियार व पहलवान हैं वह उतना ही ताकतवर है. यहां के कमजोर किसान पूरी तरह मजबूर हैं. कई बार तो पुलिस व प्रशासन भी उसकी मदद को आगे नहीं आते.
दर-दर भटक रहा प्रमोद : अपनी पकी हुई गेहूं की फसल को काटने के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तोफिर पीर पहाड़ निवासी प्रमोद शाह दर-दर भटक रहा है.
कभी मुफस्सिल थाना जाकर विनती करता है तो कभी पुलिस अधीक्षक से मिलकर फसल कटाई के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग करता है. हद तो यह कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद मुफस्सिल थाना पुलिस प्रमोद शाह के फसल कटाई में कोई मदद नहीं कर पा रही है.
प्रमोद शाह ने पुलिस अधीक्षक को दिये अपने ज्ञापन में कहा है कि दियारा में 6 बीघा में गेहूं की फसल है. लेकिन अब तक उस फसल को वह नहीं काट पा रहा. दियारा क्षेत्र में आतंक फैलाये शंकरपुर का मंगल यादव, तोफिर का किस्टो यादव एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही बरदे गांव का मोहम्मद असलम उसे फसल काटने नहीं दे रहा.
जबकि इसी फसल के भरोसे उसका परिवार जिंदा है. यदि फसल घर नहीं आती है तो उसके समक्ष भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. चार-चार बेटियों के बोझ से दबे प्रमोद किसी प्रकार अपने फसल की कटाई करना चाहता है.
दियारा में फसल लूटते रहे हैं अपराधी
दियारा क्षेत्र में दबंग व अपराधियों द्वारा किसानों के फसल लूटने की घटना पुरानी है. कई बार तो पुलिस की सुरक्षा में फसल काटी जाती है. दो वर्ष पूर्व मुंगेर पुलिस ने महुली दियारा में फसल लूट एक बड़ी योजना को नाकाम कर दिया था और मथार दियारा के सरपंच सहित उसके पुत्र एवं दामाद को गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं पुलिस ने इनके कब्जे से 11 राइफलें भी जब्त की थी.
जिसमें पुलिस ने खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार गांव निवासी सरपंच शिवनंदन प्रसाद यादव, उसके पुत्र गिरधर कुमार यादव, दामाद मानसी निवासी रविश यादव, मथार निवासी गुड्डु कुमार, अशोक यादव, प्रकाश यादव, मरखंडी टोला मथार दिवासी पांडव यादव, मनोज यादव, मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीतलाल टोला टीकारामपुर निवासी राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें