31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे बाद भी लापता पेशकार का नहीं चला पता, गंगा में खोज रहे गोताखोर

मुंगेर : मुंगेर कोर्ट कर्मी तपश कुमार दास के बारे में 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. एक तरफ जहां कष्टहरणी घाट के समीप लगातार गोताखोर गंगा में उसकी तलाश में जुटे है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस उसके मोबाइल का कॉल ट्रेस व लोकेशन पता करने में लगे है. लेकिन मोबाइल के […]

मुंगेर : मुंगेर कोर्ट कर्मी तपश कुमार दास के बारे में 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. एक तरफ जहां कष्टहरणी घाट के समीप लगातार गोताखोर गंगा में उसकी तलाश में जुटे है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस उसके मोबाइल का कॉल ट्रेस व लोकेशन पता करने में लगे है.

लेकिन मोबाइल के स्विच ऑफ रहने से पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर कष्टहरणी घाट पर कोर्ट कर्मी एवं अधिवक्ताओं की भीड़ लगी रही.
तपश कुमार दास कासिम बाजार बंगाली टोला का निवासी है और वह जिला जज के कार्यालय में पेशकार है. ड‍्यूटी खत्म कर वह सोमवार को घर के लिए निकला. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. जबकि उनका स्कूटी वाहन कष्टहरणी घाट पर लावारिस हालत में मिला. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
पुलिस और परिजनों को लगा कि कहीं वह कष्टहरणी घाट में गंगा में तो नहीं डूब गया. जिसके बाद गोताखोर के माध्यम से गंगा में उनको ढूढने का काम शुरू किया गया. सोमवार को गोताखोरों को कोई उपलब्धि हाथ नहीं लगी.
पुन: मंगलवार की सुबह 11 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक गोताखोरों ने गंगा में वोट, जाल के माध्यम से खोज किया. शाम 3:25 से पुन: गोताखोरों ने गंगा में जाल गिरा कर खोज प्रारंभ किया. लेकिन तपश का कहीं कोई अता-पता नहीं चला. बावजूद गंगा में खोज लगातार जारी है.
कष्टहरणी घाट पर घंटों जमे रहे सहकर्मी व अधिवक्ता
मंगलवार की सुबह से ही कष्टहरणी घाट पर तपश कुमार के साथ काम करने वाले सहकर्मी पहुंचने लगे. जबकि काफी संख्या में अधिवक्ता भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
बार एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिन्हा, अधिवक्ता रणजीत सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, प्रेमनीति प्रसाद, कुंदन मिश्रा सहित दर्जनों अधिवक्ता न्यायिक काम खत्म कर कष्टहरणी घाट पहुंचे और वहां घंटों जमे रहे.
अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान . लापता तपश के घर पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का खाना-पीना बंद हो गया.
पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए है. भाई पुरुषोत्तम कुमार दास, तपश की पत्नी व अन्य परिजनों के आंखों से आंसू की धार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पूरा परिवार डरा-सहमा है और तपश के सकुशल वापसी की राह देख रहा है.
शहर में चर्चा का बाजार गर्म . पेशकार तपश कुमार दास के लापता होने के बाद से शहर में चर्चा का बाजार भी गर्म है. किला परिसर से लेकर शहर के चाय-पान की दुकान पर चर्चा हो रही है.
कोई कह रहा है कि गंगा में डूब गया होगा तो कोई कह रहा है कि अपहरण का मामला है. अगर गंगा में डूबता तो जिस तरह से खोज हो रही है, उसमें शव को बाहर निकाल लिया जाता. वैसे तपश कुमार दास जब तक मिल नहीं जाता है, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है.
पुलिस खंगाल रही मोबाइल लोकेशन
कोर्ट कर्मी के लापता होने के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. लगातार न्यायालय द्वारा पुलिस पर लापता पेशकार को ढुढ़ने का दबाव बनाया जा रहा है. पुलिस द्वारा तपश के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया है.
साथ ही मोबाइल का लोकेशन पता लगाने में पुलिस टीम जुटी हुई है. कहा जा रहा है कि पत्नी से बात करने के बाद तपश का मोबाइल स्विच ऑफ है. जिस कारण पुलिस की परेशानी काफी बढ़ गयी है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि पुलिस लापता तपश कुमार दास का पता लगा रही है. कॉल डिटेल को भी पुलिस खंगाल रही है. जबकि गंगा में भी खोज जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें