खड़गपुर : तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर के मतदान केंद्रों पर सुबह में मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. लेकिन 11 बजे के बाद धूप की तपिश जब बढ़ने लगी, तो मतदाताओं की भीड़ घटता चला गया. पहाड़ की तराई से कुछ ही दूरी पर कई मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. लेकिन अपराह्न 1 बजे तक जिला एवं अनुमंडल के एक भी अधिकारी इन बूथों का मुआयना करने नहीं पहुंचे.
Advertisement
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदाताओं में दिखा उत्साह
खड़गपुर : तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर के मतदान केंद्रों पर सुबह में मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. लेकिन 11 बजे के बाद धूप की तपिश जब बढ़ने लगी, तो मतदाताओं की भीड़ घटता चला गया. पहाड़ की तराई से कुछ ही दूरी पर कई मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां सुरक्षा […]
नगर क्षेत्र स्थित पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 200 पर कुल 1222 मतदाता में सुबह 8:20 बजे तक 107 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जबकि इसी केंद्र के बूथ संख्या 201 पर कुल 999 में मात्र 55 वोटरों ने वोट डाले थे.
नगर के मोमिन टोला पश्चिम अजीमगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय अंजुमन के बूथ संख्या 202 पर 880 में सुबह 10:04 बजे तक 209 और इसी केंद्र के बूथ संख्या 203 पर 929 में मात्र 140 वोट पड़ा था. प्राथमिक विद्यालय मुलुकटांड के बूथ संख्या 204 पर कुल 1092 में सुबह 10:10 बजे तक 274 और बूथ संख्या 205 पर 1328 में सुबह 10:12 बजे तक 215 मतदाताओं ने वोट डाले थे.
उच्च विद्यालय खैरा गांव के बूथ संख्या 222 पर कुल 957 मतदाता में सुबह 10:21 बजे तक 205 और बूथ संख्या 223 पर 911 में सुबह 10:23 बजे तक 184 पोल हुआ था. प्राथमिक विद्यालय कुवड़ा मंझगांय के बूथ संख्या पर 239 पर 715 में अपराह्न 11:52 बजे तक 226, मंझगांय पंचायत भवन में बनाए गए बूथ संख्या 232 पर 913 पर अपराह्न 11:56 बजे तक 300 पोल हुआ था.
नक्सल प्रभावित बूथों पर दिखा मतदाताओं में उत्साह: मुख्यालय से चार-पांच किलोमीटर अंदर पहाड़ की तड़ाई में स्थिति नक्सल प्रभावित प्राथमिक विद्यालय गोड़धुआ है. जहां पर तीन बुथ संख्या 210,211 एवं 212 है. बुथ संख्या 210 पर अपराह्न 12:40 बजे 856 में 399 मतदाताओं ने वोट डाले थे.
लेकिन उस समय उस बूथ पर एक भी मतदाता नहीं था. जबकि बूथ संख्या 212 पर उस समय तक 1161 में 409 मतदाता ने वोट डाल था. इस बूथ पर मतदाताओं की कतार जरूर लगी थी. जो खुले मैदान में तपती धूप में कतारबद्ध होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे थे.
कुछ लोगों छाता लेकर आये थे तो अधिकांश लोग सर पर गमछा रख कर धूप से बचने का प्रयास करते देखे गये. हद तो यह था कि इस बूथ पर चढ़ने में लोगों को खासे परेशानी हो रही थी. क्योंकि स्कूल का बरामदा पांच फीट ऊंची थी. जहां पांच-छह बोरा में मिट्टी भर कर मतदाताओं को चढ़ने के लिए रखा गया था. पुरुष मतदाता तो फांद कर चढ़ जा रहे थे. लेकिन महिला मतदाताओं को काफी परेशानी उठानी पर रही थी. गोड़धोवा में ही नक्सलियों ने वोट बहिष्कार का परचा साटा था.
लेकिन बुथ पर अपराह्न 12:40 बजे मतदाताओं की भीड़ देख कर नहीं लगा कि इन पर नक्सलियों का कोई खौफ था. मुरादे पंचायत निवासी हवेली खड़गपुर प्रखंड प्रमुख के भतीजे का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. बावजूद इसके मुरादे पंचायत भवन पर बने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. इनको देख कर कहीं से भी नहीं लगा कि नक्सलियों का कोई खौफ इनमें है.
गांव में मतदान केंद्र दूसरे बूथ पर मतदान
मतदान केंद्र बनाने में काफी अव्यवस्था देखने को मिला. खाजेचक और तिलवरिया गांव एक ही जगह है. प्राथमिक विद्यालय तिलवरिया पूर्वी भाग में मतदान केंद्र बनाया गया था. लेकिन खाजेचक के ग्रामीणों को उस बूथ पर नहीं रख कर आधा किलोमीटर दूर मुरादे पंचायत भवन बूथ से टैग कर दिया गया.
जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खाजेचक की मतदाता संगीता देवी, सीमा देवी ने कहा कि उसके गांव में ही मतदान केंद्र है. फिर भी यहां हमलोगों को जोड़ दिया गया. क्या करें वोट डालना था इसलिए परेशानी उठा कर यहां वोट डालने आना पड़ा.
युवा वोटरों में दिखा लोकतंत्र को मजबूत करने का जज्बा
तारापुर : 17वीं लोकसभा के लिए पहले चरण में जमुई लोकसभा के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पहली बार मतदान करने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. कुम्हार टोली निवासी शशिकांत मिश्रा ने पहली बार वोट डाला, खासकर इसी के लिए वह हैदराबाद से आया था. उसके भाई निशिकांत मिश्रा ने भी पहली बार मतदान किया. उन्होंने कहा कि पहली बार वोट डालने के उत्साह को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते.
धौनी गांव निवासी विशाल नंदन ने मतदान केंद्र संख्या 100 पर वोट देकर कहा कि उसने पहली बार वोट डाल कर काफी गौरब का क्षण महसूस किया है. इसी तरह शशि शेखर, अफसाना, रुखसाना, बीबी मुसर्रफ खातुन, सदानंद राम, पूजा कुमारी एवं चंदा देवी ने कहा कि पहली बार वोट डालने की खुशी को बयां कर पाना मुश्किल है.
दिव्यांगों में दिखा काफी उत्साह:
देश में मजबूत लोकतंत्र की स्थापना को लेकर युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष व दिव्यांग वोटरों में मतदान को लेकर खासा उत्साह था. मतदान केंद्र संख्या 100 पर दिव्यांग रानी देवी ने कहा कि उन्होंने देश के विकास को लेकर मतदान किया है. आदर्श मतदान केंद्र संख्या 95 पर मतदान करने पहुंचे 56 वर्षीय मो. जहागीर ने कहा कि उन्होंने अपना सारा काम छोड़ कर मतदान किया है.
75 वर्षीय गोनू तांती को उनके भतीजे ने कंधे पर उठा कर मतदान केंद्र तक लाया, जिसके बाद वे अपना मतदान कर काफी खुश दिखे. बूथ संख्या 84 औरंगा में दिव्यांग अमरदीप कुमार एवं दीपक कुमार ने कहा कि पहली बार दिव्यांगों को एंबुलेंस के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया और पुन: घर पहुंचाया गया, उसके लिए यह बेहद सुखद मतदान रहा. वहीं 75 वर्षीय सुवेचन मंडल ट्राइसाईकिल के माध्यम से मतदान करने पहुंचे.
बाधित रहा मतदान : असरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कमराय में मतदान केंद्र संख्या 39 एवं 40 पर 30 मिनट विलंब से मतदान प्रारंभ हुआ. पीठासीन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजनीतिक पार्टी के एजेंट समय पर नहीं पहुंचे थे, जिस कारण मतदान विलंब से प्रारंभ हुआ. जबकि मध्य विद्यालय जलालाबाद में मतदान केंद्र संख्या 52 एवं 53 पर कंट्रोल यूनिट की खराबी के कारण एक घंटे तक मतदान बाधित रहा.
कड़ी धूप में भी मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान करते दिखे. प्रखंड के किसी भी मतदान केंद्र पर धूप से बचने के लिए पंडाल व टेंट की व्यवस्था नहीं की गई थी. बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. वैसे मतदाता जो पैदल चलकर मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच सकते थे, उनके लिए एंबुलेंस एवं शिक्षा संघ सेवक को लगाया गया था. ताकि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचाया जा सके.
पिंक मतदान केंद्र पर तैनात थीं महिलाकर्मी
तारापुर प्रखंड के एक मात्र पिंक मतदान केंद्र बनाये गये प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय केंद्र पर मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर काफी बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. इस विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिसमें मतदान केंद्र संख्या 94 विशेष रुप से प्रयोग के तौर पर महिला मतदान केंद्र बनाया गया था. जिसमें ज्यादातर मतदान कराने वाले कर्मी महिला ही थी.
इस मतदान केंद्र पर मतदान किये जाने को लेकर लाईव टेली कास्ट भी किया जा रहा था. केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदानकर्मी व पुलिस बल भी महिला कर्मी ही थी. जबकि मतदान केंद्र संख्या 95 पर भी ज्यादातर पुलिस कर्मी महिला ही थी. इस केंद्र पर मतदाओं के बैठने के लिए कुर्सी लगाये गये थे तथा पीने के पानी एवं ट्राई साईकिल की भी व्यवस्था किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement