मुंगेर : एक सप्ताह से पारा इस कदर लुढ़का हुआ है कि मानो मौसम गर्मी से ठंड की ओर बढ़ रहा हो, पर इस प्रकार के खुशमिजाज मौसम से अधिक खुश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एक बार फिर बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है, अब प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी होती जायेगी.
Advertisement
आज से चढ़ेगा पारा, सात दिनों में 40 डिग्री पहुंचेगा तापमान
मुंगेर : एक सप्ताह से पारा इस कदर लुढ़का हुआ है कि मानो मौसम गर्मी से ठंड की ओर बढ़ रहा हो, पर इस प्रकार के खुशमिजाज मौसम से अधिक खुश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एक बार फिर बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है, अब प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी होती जायेगी. […]
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू सकता है. इसके कारण अचानक गर्मी बढ़ जायेगी व आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे मौसम में लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है.
एक सप्ताह में सात डिग्री तक बढ़ेगा तापमान: यूं तो पिछले एक सप्ताह से तापमान में गिरावट रहने के कारण आम जनों को काफी राहत महसूस हो रही है. ऐसा लग रहा है कि मानो मौसम अपने गर्मी के चक्र को पूरा कर ठंड की ओर बढ़ रहा हो.
पर ऐसी स्थिति अब अधिक समय तक रहने वाली नहीं है. कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर के के वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया है कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 अप्रैल से तापमान में लगातार बढ़ोतरी आरंभ हो जायेगा और प्रतिदिन एक या दो डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
सात दिनों में अधिकतम तापमान जहां 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू सकता है. जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 तथा न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बदल रहा मौसम, रहें सावधान: मौसम में बदलाव होना प्रकृति का नियम है, इसे टाला नहीं जा सकता. पर जब-जब मौसम में बदलाव होता है, तब-तब उसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. ऐसे में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना प्रबल हो गयी है. इसे ध्यान में रखते हुए आम जनों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
ऐसे मौसम में खास कर अपने खान-पान व पहनावा का ख्याल रखना होगा. तापमान बढ़ाने की स्थिति में जितना अधिक हो सके पेय पदार्थों का सेवन करना तथा धूप से बचना लाभदायक होगा. वहीं मसालेदार भोजन व फास्ट फूट का सेवन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement