जमालपुर : प्रेम आनंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशवपुर के वार्षिकोत्सव पर सोमवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
Advertisement
शिशु विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
जमालपुर : प्रेम आनंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशवपुर के वार्षिकोत्सव पर सोमवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्नेश्वर सिंघल ने की. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के भूमि प्रदाता गोपालचंद्र तिवारी, संकुल संयोजक रतन कुमार घोष […]
कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्नेश्वर सिंघल ने की. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के भूमि प्रदाता गोपालचंद्र तिवारी, संकुल संयोजक रतन कुमार घोष ने अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
वार्षिक उत्सव का शुभारंभ श्रुति और आंचल ने मां सरस्वती की वंदना भाव नृत्य से किया.
स्वदेशी अपनाना जरूरी है, पर्यावरण के लिए वृक्ष की महत्ता बताने वाले कार्यक्रम, बेटी की शिक्षा का महत्व और देश के जवानों के उत्साहवर्धन के लिए उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती गीत पर छात्राओं ने समा बांध दिया. लक्ष्मण पर शक्ति प्रहार के बाद प्रभु राम के विलाप प्रसंग की सराहना की गयी.
नैंसी और साक्षी ने राधा कृष्ण की विरह प्रेम को कान्हा रे तू राधा बन जा…पर खूब तालियां बजी. कवि गोष्ठी की प्रस्तुति की भी सराहना की गई. बाद में बीते सत्र में उच्चतम अंक, सर्वाधिक उपस्थिति, श्रेष्ठ हिंदी और अंग्रेजी के सुलेख, बाल भारती में उत्कृष्ट प्रदर्शन और संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल रहने वालों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
वहीं आचार्यों में रंजीत राम को सबसे कम अवकाश लेने के कारण और अंग्रेजी सुलेख में पुष्पा कुमारी, हिंदी में वीरेंद्र झा को मंत्री हरिओम मंडल द्वारा सम्मानित किया गया. अतिथि शर्मिला मंडल ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तक प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा रानी ने किया. जबकि संगीत निर्देशन प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाठक ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement