27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश व तेज हवाओं से लुढ़का तापमान, अब 1 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

मुंगेर : जिले भर में मंगलवार की अहले सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बूंदा-बादी शुरू हो गयी और कई जगहों पर रिमझिम बारिश भी हुई. वहीं दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. इसके कारण दिन का तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. फलत: लोगों ने दिन में भी ठंड महसूस की. […]

मुंगेर : जिले भर में मंगलवार की अहले सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बूंदा-बादी शुरू हो गयी और कई जगहों पर रिमझिम बारिश भी हुई. वहीं दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. इसके कारण दिन का तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. फलत: लोगों ने दिन में भी ठंड महसूस की.

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में फिर से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही आगामी एक अप्रैल को फिर से बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
बारिश से बदला मौसम का मिजाज . एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. इसके कारण लोग अब गर्मी महसूस करने लगे थे. न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी पंखा चला कर लोग सोना पसंद कर रहे थे, पर मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल कर रख दिया.
दिन भर आकाश में बादल छाये रहे और तापमान काफी नीचे लुढ़क गया. सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान जहां 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. रात में लोगों को कंबल तक ओढ़ने की नौबत आ गयी.
धीरे-धीरे तापमान में होगी बढ़ोतरी . कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि बारिश के वजह से तापमान में थोड़ी कमी आ गयी है. अगले पांच दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़कर फिर से पूर्ववत स्थिति में पहुंच जायेगा. उन्होंने बताया कि आगामी 1 अप्रैल को 26 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने तथा लगभग 4 एमएम तक बारिश होने की संभावना है.
ऐसे में किसानों को गेहूं तथा दलहनी फसलों के लिए सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि वैसे किसान जिन्होंने गेहूं या दलहनी फसलों की कटाई कर उसे खलिहान पर इकट्ठा कर लिया है और वह यदि बारिश में भींग गयी है तो उसे धूप निकलने पर खलिहाल में फैला दें, ताकि उसकी नमी ठीक से खत्म हो जाये.
साथ ही पांच दिनों के भीतर ही उसकी तैयारी भी कर ली जाये, ताकि संभावित बारिश में वह फसल फिर से न भींगे. वैसे किसान जिन्होंने अब तक गेहूं या दलहनी फसलों की कटाई नहीं की, वे फिलहाल एक सप्ताह रुक कर मौसम के मिजाज को देख लें, उसके बाद ही फसल की कटाई करें.
.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें