मुंगेर : सदर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार से सिंगल विंडो सिस्टम काम करने लगा है. उसका उद्घाटन जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश मीणा ने फीता काट कर किया. मौके पर डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, एडीएम विद्यानंद सिंह, एसडीओ खगेश चंद्र झा, डीपीआरओ दिनेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
Advertisement
राजनीतिक दलों को जनसभा, जुलूस आदि कार्यक्रमों के लिए लेनी होगी अनुमति
मुंगेर : सदर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार से सिंगल विंडो सिस्टम काम करने लगा है. उसका उद्घाटन जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश मीणा ने फीता काट कर किया. मौके पर डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, एडीएम विद्यानंद सिंह, एसडीओ खगेश चंद्र झा, डीपीआरओ दिनेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. सिंगल विंडो के माध्यम से […]
सिंगल विंडो के माध्यम से राजनीतिक दलों को जनसभा, जुलूस आदि कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेनी होगी. जिलाधिकारी को आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की अनुमति देने के लिए इस कोषांग का नोडल अधिकारी बनाया गया है.
जो राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की ओर से आवेदन मिलने के 24 घंटे के भीतर दोनों एसडीओ कार्यालय को अनुशंसा भेजेंगे. सिंगल विंडो सिस्टम कोषांग में तैनात कर्मचारियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव के दौरान सभास्थल, जुलूस तथा हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति के लिए मिले आवेदन को सूचीबद्ध करने को कहा गया है.
इसके साथ ही मिले आवेदन के आलोक में अनुमति पत्र देने को राजनीतिक दल द्वारा सभा स्थल, जुलूस एवं हेलिकॉटर लैंडिंग के आवेदन के अनुसार संबंधित संस्थान से अनुमति लेने के बाद अपनी अनुशंसा एसडीओ कार्यालय को भेजा जायेगा. ताकि वहां से अनुमति पत्र निर्गत हो सके.
10 लाख तक के लेने-देन पर बैंक को दें जानकारी
मुंगेर. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक बुलाई गयी. जिसमें सभी ब्रांच के तीन-तीन बैंक कर्मी एवं माइक्रो आर्ब्जवरों ने भाग लिया. राजनीतिक दलों के वित्तीय सिस्टम की निगरानी करने को कहा गया.
साथ ही बैंकर्स को कहा गया कि एक लाख रेपये से ज्यादा अगर कोई भी व्यक्ति बैंक में राशि जमा करते हैं तो इसकी जानकारी अविलंब डीएम को तत्काल उपलब्ध कराया जाये. अगर 10 लाख से अधिक का लेन-देन एक खाते से होता है तो इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराया जाये. डीएम ने कहा कि बैंकर्स चुनाव के मद्देनजर बड़े ट्रांजेक्शन को चुनाव के नियमों के अनुसार करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement