11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अरब 66 करोड़ 14 लाख 40 हजार रुपये का बजट पेश

मुंगेर : नगर निगम मुंगेर ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक बजट के अनुमोदन को लेकर मंगलवार को सशक्त स्थायी कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें वार्षिक बजट को प्रस्तुत किया गया. बैठक की अध्यक्षता मेयर रूमा राज ने की. मौके पर नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक, उप महापौर सुनील राय, उप […]

मुंगेर : नगर निगम मुंगेर ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक बजट के अनुमोदन को लेकर मंगलवार को सशक्त स्थायी कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें वार्षिक बजट को प्रस्तुत किया गया.
बैठक की अध्यक्षता मेयर रूमा राज ने की. मौके पर नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक, उप महापौर सुनील राय, उप नगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद, कमेटी के सदस्य राजेश ठाकुर, नीलू सिंह, इशरत परवीन, किरण देवी, सोनी कुमारी, नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी, लेखापाल संजय कुमार सिन्हा, प्रधान सहायक अशोक कुमार यादव, योजना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. बजट में आंशिक संशोधन कर स्थायी सशक्त कमेटी ने अपना अनुमोदन दे दिया.
बजट में 74 हजार रुपये का दिखाया गया मुनाफा: सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 1 अरब 66 करोड़ 14 लाख 40 हजार रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया. इस बजट में निगम सरकार ने 1 अरब 66 करोड़ 13 लाख 66 हजार रुपये खर्च दिखाया है.
साथ ही नगर सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 74 हजार रुपये मुनाफे दिखाये हैं. खर्च के मामले में कमेटी ने कुछ मदों में आपत्ति जताते हुए उसमें संशोधन किया, जिसके बाद सर्वसम्मति से इस बजट का अनुमोदन कर दिया गया.
8 मार्च को प्रस्तुत होगा बजट: नगर निगम के सशक्त स्थायी कमेटी द्वारा अनुमोदन मिलने के उपरांत अब इस बजट को 8 मार्च को नगर निगम बोर्ड की बैठक में बहस के लिए प्रस्तुत किया जायेगा. सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक में बजट में 2 लाख रुपये दिव्यांग व प्राकृतिक आपदा के लिए 15 लाख रुपये समाहित करने के साथ अनुमोदन किया गया है.
बजट में वेतन मद में 28 करोड़, सबके लिए आवास योजना के तहत 15 करोड़ रुपये, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 1 करोड़ 57 लाख रुपये का बजट तैयार किया गया है. वहीं अमृत योजना के लिए 5 करोड़ 25 लाख रुपये तथा जलापूर्ति के लिए 7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें