Advertisement
सड़क हादसे में साइकिल मिस्त्री की मौत
बलुआ बाजार : अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित सुरसर पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक युवक बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के तुलसीपट्टी वार्ड 13 निवासी फूलचंद्र दास का पुत्र कुंदन कुमार दास बताया जा रहा है. कुंदन सुरसर चौक पर साइकिल रिपेयरिंग […]
बलुआ बाजार : अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित सुरसर पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक युवक बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के तुलसीपट्टी वार्ड 13 निवासी फूलचंद्र दास का पुत्र कुंदन कुमार दास बताया जा रहा है. कुंदन सुरसर चौक पर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था.
रोज की तरह रविवार रात वह अपनी दुकान बंद कर बाइक बीआर 38 एल 7270 बजाज डिस्कवर से घर आ रहा था. इसी क्रम में सुरसर पुल के समीप पूरब दिशा से तेज गति में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी और फरार हो गया. ठोकर लगने के बाद बाइक सवार कुंदन सड़क पर गिर पड़ा. और उसका सिर फट गया. मौके पर ही उसकी मौत मौके पर हो गयी.
सुरसर चौक से हटिया कर घर लौट रहे ग्रामीणों की नजर खून से लथपथ युवक पर पड़ी, ताे लोगों व प्रशासन को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फुलकाहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. फुलकाहा थाना प्रभारी हरेराम तिवारी ने बताया की दुर्घटना कैसे हुई, इस बात का पता अभी नहीु चल पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement