19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ कार्यालय का घेराव

मुंगेर : महाशिवरात्रि पर शहर के गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बाजा बजाने को लेकर पुलिस और स्थानीय लोग आमने-सामने हो गये. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पहले गांधी चौक पर कुछ देर के लिए सड़क जाम किया और फिर एसडीओ कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एसडीओ कार्यालय में पदाधिकारी […]

मुंगेर : महाशिवरात्रि पर शहर के गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बाजा बजाने को लेकर पुलिस और स्थानीय लोग आमने-सामने हो गये. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पहले गांधी चौक पर कुछ देर के लिए सड़क जाम किया और फिर एसडीओ कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एसडीओ कार्यालय में पदाधिकारी एवं आयोजन समिति के बीच नियमानुसार बाजा बजाने पर सहमति बनी.
गांधी चौक पर हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि सांस्कृतिक महोत्सव समिति द्वारा मंच बना कर कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीजे पर प्रतिबंध होने के कारण बॉक्स एवं लाउडस्पीकर लगाया गया था. जिसे बजाने से टाइगर मोबाइल ने रोक लगा दिया.
जिसके कारण कुछ देर के लिए वहां पुलिस एवं आयोजन समिति व स्थानीय लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. लोगों ने पुलिस के विरोध में आधे घंटे के लिए गांधी चौक पर सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद कुछ राजनीतिक नेताओं के साथ काफी संख्या में युवा एसडीओ कार्यालय पहुंच कर घेराव किया.
आयोजन समिति व आम लोगों का एक शिष्टमंडल एसडीओ से मिलने कार्यालय चले गये. इधर सड़क पर भीड़ खड़ी थी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. तभी उधर से एसपी गुजर रहे थे और भीड़ देख कर रुक गये. कहा जा रहा है कि एसपी स्कॉट में शामिल पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया.
जिसके कारण भीड़ इधर-उधर भागने लगी. बाद में एसपी भी एसडीओ कार्यालय पहुंच गये. जहां आम सहमति बनी कि नियमानुसार बाजा बजाया जाये. उच्च क्षमता वाले यानी डीजे नहीं लगायें. जिसके बाद लोग पुन: गांधी चौक पहुंचे और महाशिवरात्रि पर निकलने वाली झांकी कार्यक्रम का विधिवत उद‍्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया.
कहते हैं एसपी
एसपी गौरव मंगला ने कहा कि पुलिस द्वारा किसी प्रकार का कोई बल प्रयोग नहीं किया गया है. पुलिस ने किसी को बाजा बाजने से नहीं रोका है. इस तरह की बात सिर्फ अफवाह है.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ खगेश चंद्र झा ने बताया कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. बाजा बजाने की अनुमति दी गयी थी. कुछ लोग मिलने आये थे. नियमानुसार बाजा बजाने पर सहमति बनी. भीड़ के साथ बल प्रयोग की बात अफवाह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें