मुंगेर : बिहार के मुंगेर में कथित रूप से जादू-टोने का आरोप लगाये दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिलाओं की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि प्रमिला देवी (65) और कपूरवा देवी (70) की जिले के लड़इया थानाक्षेत्र के तहत आने वाले गोपाली चक गांव में 24 फरवरी को हत्या कर दी गयी थी. दोनों विधवाएं हैं.
उन्होंने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नजदीक के जंगल से शवों को खोदकर निकाला. मंगला ने बताया कि मृतकाओं की रिश्तेदारों की सूचना पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ स्वत: प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने बताया कि नौ में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान साधु मांझी, मुख्तार मांझी, राम विलास मांझी, जीवन मांझी और धर्मेश मांझी के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.