Advertisement
शहरी आवास योजना के तहत 8 लोगों को दी गयी राशि, पांच को कार्यादेश
मुंगेर : सबके लिये आवास योजना (शहरी) के तहत गुरुवार को नगर निगम के सभागार में शिविर लगाया गया. जिसकी अध्यक्षता महापौर रूमा राज ने की. शिविर में महापौर द्वारा 8 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया. वहीं 8 लोगों के खाते में 6.5 लाख रुपये दिये गये. जिसमें 5 लोगों को द्वितीय किस्त एवं 3 […]
मुंगेर : सबके लिये आवास योजना (शहरी) के तहत गुरुवार को नगर निगम के सभागार में शिविर लगाया गया. जिसकी अध्यक्षता महापौर रूमा राज ने की. शिविर में महापौर द्वारा 8 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया. वहीं 8 लोगों के खाते में 6.5 लाख रुपये दिये गये. जिसमें 5 लोगों को द्वितीय किस्त एवं 3 लोगों को प्रथम किस्त के रूप में कुल 6 लाख 50 हजार की राशि दी गई.
महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सबके लिये आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुकों को आवास बनाने के लिये 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है. योजना के लिए नगर निगम में दिये गये आवेदनों में से कुल 8 लोगों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि दी गयी है.
वहीं 5 लोगों को कार्यदेश दिया गया है. नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक ने कहा कि एसे आवेदक जिन्होंने आवेदन देने के बाद अभी तक संबंधित कागजात जमा नहीं किया है. वे जल्द से जल्द कागजात निगम को उपलब्ध करायें. ताकि उन्हें भी कार्यादेश दिया जा सके. मौके पर उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार, नगर आवास प्रभारी सहित नगर निगम कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement